ब्रैंड स्पलिट के बाद से स्मैकडाउन लाइव एक शानदार और बेहतरीन शो रहा है और इसकी लोकप्रियता मंडे नाइट रॉ से काफी ज्यादा रही है। अगर एक लाइन में लिखे तो ब्लू ब्रांड के लिए ड्राफ्ट किसी वरदान से कम नहीं रहा। शानदार बुकिंग और स्टोरीलाइन को काफी तेजी से आगे बढ़ाया जाता है, इसके अलावा यहाँ हर एक स्टोरीलाइन को पूरी महत्वता दी जाती है। रैसलमेनिया में अब काफी कम समय रह गया है। इसी वजह से बुकिंग को देखते हुए यह हफ्ता काफी अहम होने वाला है। तो बिना किसी देरी के नज़र डालते है इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमें क्या-2 देखने को मिल सकता है।
1- अकेली पड़ी चैम्पियन
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद डिवीजन की विमेन्स चैंपियनशिप ने एक नया मोड लिया। नेओमी के चोटिल होने के बाद एलेक्सा ब्लिस नई विमेन्स चैम्पियन बनी और रैसलमेनिया में वो अपने टाइटल को डिफ़ेंड करती हुई नज़र आएंगी। पिछले हफ्ते चैम्पियन को उनके प्रतिद्वंधी ने अलग कर दिया, साथ ही में मिकी जेम्स ने भी ब्लिस को धोखा दे दिया। उस सैगमेंट के बाद अब ब्लिस बिल्कुल अकेली पड़ गई है और अब WWE को या तो उन्हें हील चैम्पियन बना देना चाहिए या तो उन्हें इसी हालात में छोड़ दिया जाए।
2- जॉन सीना और निकी बैला का ऊपर आना
जॉन सीना और निकी बैला ने पिछले हफ्ते पहली बार टीम बनाई, उन दोनों ने मिलकर कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ का सामना किया। मैच के बाद मिज और मरीस ने सीना और निकी के ऊपर हमला किया और एक अच्छा प्रोमो दिया। वो एक अच्छा सैगमेंट था और उससे सीना और निकी बैकफुट पर आ गए है। इस हफ्ते उन्हें हर हालत में वापसी करनी होगी। मेनिया में इन दोनों के मैच के लिए यह हफ्ता काफी अहम होने वाला है।
# हार्डकोर एक्शन स्टार
पीजी एरा में अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा कमी है, वो है खतरनाक एक्शन मैच की। एटिट्यूड एरा को खासतौर पर इस मैच के लिए जाना जाता है। डीन एम्ब्रोज़ को इस प्रकार के मुकाबलों के लिए जाना जाता है। CZW में यह बहुत ही खतरनाक मैच लड़ते थे और बैरन कोर्बिन के साथ फिउड के कारण हमें पुराने एम्ब्रोज़ देखने को मिल सकते है। पिछले हफ्ते कोर्बिन ने एम्ब्रोज़ के ऊपर हमला किया और अब उम्मीद की जा रही है की मेनिया में इनके मैच में कोई न कोई शर्त जरूर जोड़ी जाएगी।
4- अथॉरिटी से लड़ाई
पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने नंबर 1 कंटेंडर मैच में रैंडी ऑर्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पूर्व WWE चैम्पियन के लिए यह हार काफी बड़ी थी और उसके बाद जो उन्होंने शेन मैकमैहन के साथ किया, वो होना लाज़मी था। स्टाइल्स अभी भी खुश नहीं है और इस हफ्ते यह चर्चा का विषय रहेगा। रैसलमेनिया में शेन Vs स्टाइल्स का मैच होने की पूरी आशंका है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी प्रॉबलम यह है कि दोनों को ही बेबीफेस रीएक्शन मिलता है। या फिर WWE शेन की जगह उनसे लड़ने के लिए NXT से किसी सुपरस्टार को लेकर आ सकती है। इसमें शिंस्कू नाकामूरा का नाम सबसे ऊपर है, या फिर कर्ट एंगल भी एक अच्छा विकल्प हो सकते है।
5- ऑर्टन गोल्ड के पीछे
रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप के लिए एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। WWE को अब अच्छे से इस स्टोरी को आगे बढ़ाना होगा। WWE को सबसे पहले ब्रे वायट को बिल्ड करना होगा और उसके बाद उन्हें वायट फैमिली को दोबारा जोड़ने के बारे में सोचना चाहिए और इस कड़ी में ल्यूक हार्पर एक अहम भूमिका निभा सकते है।