2- जॉन सीना और निकी बैला का ऊपर आना
Ad
जॉन सीना और निकी बैला ने पिछले हफ्ते पहली बार टीम बनाई, उन दोनों ने मिलकर कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ का सामना किया। मैच के बाद मिज और मरीस ने सीना और निकी के ऊपर हमला किया और एक अच्छा प्रोमो दिया। वो एक अच्छा सैगमेंट था और उससे सीना और निकी बैकफुट पर आ गए है। इस हफ्ते उन्हें हर हालत में वापसी करनी होगी। मेनिया में इन दोनों के मैच के लिए यह हफ्ता काफी अहम होने वाला है।
Edited by Staff Editor