4- अथॉरिटी से लड़ाई
Ad
पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने नंबर 1 कंटेंडर मैच में रैंडी ऑर्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पूर्व WWE चैम्पियन के लिए यह हार काफी बड़ी थी और उसके बाद जो उन्होंने शेन मैकमैहन के साथ किया, वो होना लाज़मी था। स्टाइल्स अभी भी खुश नहीं है और इस हफ्ते यह चर्चा का विषय रहेगा। रैसलमेनिया में शेन Vs स्टाइल्स का मैच होने की पूरी आशंका है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी प्रॉबलम यह है कि दोनों को ही बेबीफेस रीएक्शन मिलता है। या फिर WWE शेन की जगह उनसे लड़ने के लिए NXT से किसी सुपरस्टार को लेकर आ सकती है। इसमें शिंस्कू नाकामूरा का नाम सबसे ऊपर है, या फिर कर्ट एंगल भी एक अच्छा विकल्प हो सकते है।
Edited by Staff Editor