पेबैक पीपीवी अब खत्म हो चुका है और अब समय है स्मैकडाउन लाइव के एक और शो का, जोकि लाइव आएगा कैलोफोर्निया से और इस शो में काफी सरप्राइज़ देखने को मिल सकते हैं। ब्लू ब्रांड के लिए अगला बड़ा स्टॉप बैकलैश पीपीवी होने वाला है और उसके लिए बिल्ड अप पर ज़ोर इस हफ्ते देना होगा। इस हफ्ते के लिए चैम्पियनशिप मैच का ऐलान पहले ही हो चुका है, उसके अलावा इस हफ्ते और भी दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती है। आइए नज़र डालते हैं इस हफ़्ते के एपिसोड के प्रीव्यू पर:
1- नया यूएस चैम्पियन
केविन ओवंस पेबैक पीपीवी में क्रिस जैरिको के खिलाफ यूएस चैम्पियनशिप को गंवा बैठे थे। हालांकि इस हफ्ते जैरिको एक बार फिर ओवंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि जैरिको जल्द ही अपने बैंड फोजी के साथ टूर पर जाने वाले हैं, इसी वजह से केविन ओवंस के दोबारा चैम्पियन बनना नज़र आ रहा है।
2- जिगलर किस तरह से नाकामुरा से बदला लेंगे ?
मौजूदा समय में शिंस्के नाकामुरा सबसे रेड हॉट सुपरस्टार है। उनकी लोकप्रियता को कम नहीं आँका जा सकता। पिछले हफ्ते उन्हें डॉल्फ जिगलर ने माइकल जैक्सन से कंपेयर किया। इस सैगमेंट के अंत में नाकामुरा ने शो ऑफ को बाहर का रास्ता दिखाया। जितना हम सब बैकलैश पीपीवी के करीब आ रहे हैं, जिगलर के पास जापानी सुपरस्टार के लिए क्या है। सबसे बड़ी बात इस मैच को किस तरह बिल्ड किया जाएगा?
3- क्या रुसेव की विश पूरी होगी ?
पिछले हफ्ते रुसेव ने बड़ी चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें मनी इन द बैंक में चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिला, तो वो कभी भी ब्लू ब्रांड में नज़र आएंगे। उनके इस तरह से सामने आने से कहानी में कुछ अलग देखने को मिल रहा है और साथ में ही इससे रुसेव को भी नयापन मिलेगा। अभी तक रैंडी ऑर्टन और रुसेव के बीच कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं हुआ है और एक बार जब जिंदर महल के साथ उनकी फिउड खत्म हो जाएगी ,तो वो वो रुसेव के साथ फिउड में आ सकते हैं। जो भी हो इस हफ्ते देखना होगा, इस हफ्ते क्या फ़ैसला लिया जाता है।
4- दो दुश्मन एक साथ आएंगे?
WWE.com के मुताबिक इस हफ्ते विमेन्स चैम्पियन नेओमी और पिछले हफ्ते के उनकी विरोधी शार्लेट फ्लेयर इस हफ्ते नताल्या और कार्मेला के खिलाफ आ सकते हैं। शार्लेट को इस नए स्टेबल से प्रॉबलम है, तो नेओमी भी इससे दूर नहीं हैं। क्या इस दुश्मनी की वजह से उनके मैच में फर्क पड़ेगा? मौजूदा समय के लिए बड़ा मैच नहीं है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि यह जोड़ी साथ में किस तरह साथ में प्रदर्शन करती है और इसका विमेन्स फिउड में क्या फर्क पड़ेगा।
5- रैंडी ऑर्टन हील टीम के खिलाफ अपनी दबदबा दिखा पाएंगे?
जिंदर महल ने पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन के टाइटल को चुरा लिया था, उसके बाद वो जिंदर महल की वजह से ही वो पेबैक में हाउस ऑफ हॉरर मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हफ्ते रैंडी बदला लेना चाहेंगे और बैकलैश पीपीवी से पहले अपना चैम्पियन वाला रुतबा दिखाना चाहेंगे। इस हफ्ते चीजें साफ हो जाएंगी कि रैंडी ऑर्टन वापसी के लिए क्या करते हैं।