स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का शो काफी अहम होने वाला है और इसका सीधा असर सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैचों पर पड़ सकता है। एजे स्टाइल्स के पास जिंदर महल को हराकर एक बार फिर WWE चैंपियन बनने का मौका होगा, तो टीम स्मैकडाउन के आखिरी मेंबर का एलान भी इस हफ्ते हो सकता है। इसके अलावा कल होने वाली स्मैकडाउन भी उसी जगह होगी, जहां रॉ का आज का एपिसोड हुआ था, तो रॉ रोस्टर द्वारा अंडरसीज की संभावनाओं को भी झुकलाया नहीं जा सकता। इसी बात पर आइए नजर डालते हैं, इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या खास हो सकता है:
# इंटरजेंडर मैच
इस हफ्ते स्मैकडाउन विमेंस टीम की कप्तान बैकी लिंच का सामना एक इंटरजेंडर मैच में जेम्स एल्सवर्थ के साथ होगा। इस मैच में जेम्स एल्सवर्थ के पास होगा कि वो बैकी को हराकर टीम स्मैकडाउन की कमान कार्मेला को दिलाए। हालांकि बैकी लिंच भी काफी समय से जेम्स एल्सवर्थ के ऊपर अपने हाथ साफ करने की कोशिश कर रही हैं और इस हफ्ते वो इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देंगी।
# एक और टाइटल चेंज
आज हुई रॉ में सिजेरो और शेमस ने सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज को हराकर एक बार फिर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया, जिसका मतलब अब उनका सामना सर्वाइवर सीरीज में द उसोज के खिलाफ होगा। हालांकि स्मैकडाउन में कल द उसोज को अपने टाइटल को गैबल और बेंजामिन की जोड़ी के खिलाफ डिफेंड करना है। रॉ की तरह ब्लू ब्रांड में भी नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं, तो देखना होगा कि आखिर नए समीकरण किस तरह बैठते हैं।
# रॉ का बदला
न्यू डे ने आज हुई रॉ में आकर सबको चौंका दिया था और उनकी वजह से शील्ड के डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को शेमस और सिजेरो के खिलाफ गंवानी पड़ी। ब्लू ब्रांड दो बार रॉ को सीज कर चुके हैं और इस बात को ध्यान में रखते हुए कि स्मैकडाउन का एपिसोड उसी एरीना में होना है, जहाँ आज कि रॉ हुई थी। कर्ट एंगल का सब्र अब टूटता हुआ नजर आ रहा है और इस हफ्ते वो अपना बदला लेना चाहेंगे।
# WWE चैंपियनशिप मैच
इस हफ्ते स्मैकडाउन में सबकी नजरें एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच पर होगी, जिसमें बहुत कुछ दांव पर होगा। इस मैच में सिंह ब्रदर्स भी दखल दे सकते हैं, तो इस बात को ध्यान में रखते हुए देखना होगा कि सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर का सामना कौन करता है।