स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का शो काफी अहम होने वाला है और इसका सीधा असर सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैचों पर पड़ सकता है। सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन का ये अंतिम एपिसोड होगा और रॉ की टीम स्मैकडाउन पर अपने ऊपर हुए अटैक का बदला ले सकती हैं। इसके अलावा इस हफ्ते दो चैंपियनशिप मैच होंगे। जिसका असर सीधा-सीधा सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड पर पड़ेगा। इसी बात पर आइए नजर डालते हैं, इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या खास हो सकता है।
रॉ का संभावित अटैक
तीन हफ्ते पहले शेन मैकमैहन की अगुवाई में स्मैकडाउन ने रॉ पर अटैक किया था। अब स्मैकडाउन के इस अंतिम एपिसोड में रॉ की टीम अपना बदला लेने स्मैकडाउन में आ सकते हैं। रोमन रेंस की शील्ड में वापसी के बाद अब वो न्यू डे से बदला लेने के लिए अटैक कर सकते हैं। स्मैकडाउन के अंतिम मैंबर जॉन सीना यहां वापसी कर स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स को बचा सकते हैं।
जिंदर महल के लिए अगला कदम क्या?
पिछले हफ्ते जिंदर महल को एजे स्टाइल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पहले जिंदर महल का मुकाबला लैनसर के साथ सर्वाइवर सीरीज में होना था लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। सवाल ये खड़ा होता है कि WWE अब जिंदर महल के लिए अगला क्या प्लान तैयार करेगी। क्योंकि भारत दौरे के लिए भी कुछ बदलाव हुए है। यहां जिंदर का मैच ट्रिपल एच के साथ होगा। तो क्या जिंदर महल दोबारा चैंपियन बन पाएंगे?
क्या शार्लेट विमेंस चैंपियन बन पाएंगी?
शार्लेट और नटालिया के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। जिस तरह जिंदर महल हार गए हैं। उसी तरह हो सकता है कि शार्लेट फ्लेयर कल नई चैंपियन बन जाएंगी। अगर शार्लेट फ्लेयर चैंपियन बनती हैं तो फिर उनका मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में एलेक्सा ब्लिस के साथ होगा।
बैरन कॉर्बिन VS सिनकारा का मैच (यूएस चैंपियनशिप मैच)
कल बैरन कॉर्बिन के लिए भी काफी परेशानी भरा दिन हो सकता हैं। उन्होंने एजे स्टाइल्स को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद लगातार सिनकारा उन्हें टक्कर दे रहे हैं। बैरन का मैच वैसे द मिज के साथ सर्वाइवर सीरीज में होगा। लेकिन अगर बैरन हार जाएंगे तो फिर सिनकारा का मुकाबला मिज के साथ होगा।
एजे स्टाइल्स देंगे ब्रॉक लैसनर को जवाब
पॉल हेमेन और ब्रॉक लैसनर ने आज रॉ के अंतिम एपिसोड में आकर ये कहा कि एजे स्टाइल्स अब ब्रॉक लैसनर के हाथों से नहीं बच पाएंगे। एजे स्टाइल्स ने पिछले हफ्ते जिंदर महल को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब कल क्या एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन में लैसनर की इस चुनौती का जवाब दे पाएंगे?