WWE Smackdown Live प्रीव्यू : 28 नवंबर 2017

Ankit
2cb5f-1511861252-800

रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा है तो अब निगाहें स्मैकडाउन के एपिसोड पर होगी। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का मैच सिंह ब्रदर्स के खिलाफ होने वाला है। जबकि यूएस चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन को उनका नया चैलेंजर मिल सकता है। द उसोस ने जब टैग टीम टाइटल को हासिल किया है, कोई भी उन्हें हरा नहीं पाया है। लेकिन इस बार चेड गेबल और शेल्टन बेंजामिन खिताबी मुकाबले में अपना योगदान दे सकते हैं। चलिए नजर डालते है कि स्मैकडाउन के एपिसोड में इस बार क्या क्या देखने को मिल सकता है।

Ad

एक बार फिर से एजे स्टाइल्स खुद को साबित करेंगे।

भले ही चैंपियन एजे स्टाइल्स को खिताब को डिफेंड करने के लिए जिंदर महल के खिलाफ क्लैश ऑफ चैंपियन ने भिड़ना है। लेकिन उससे पहले एजे को फिर से खुद को साबित करना है। जिंदर महल बार बार एजे को धमकियां दे रहे हैं। वहीं अब मॉर्डन डे महाराजा के दो साथी सिंह ब्रदर्स का मैच चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा। पहले भी एजे स्टाइल्स दोनों भाइयों से लड़ चुके है लेकिन इस बार स्टाइल्स का सामना हैंडीकैप मैच में होगा।

अगली क्वीन कौन होगी?

1b30b-1511861339-800

सर्वाइवर सीरीज में ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन शार्लेट रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को हरा दिया था। शार्लेट की जीत कई मायनों में अहम थी क्योंकि उन्होंने साफ किया कि उनसे बेहतर अब विमेंस डिवीजन में कोई नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप के लिए कौन शार्लेट को इस एपिसोड में चैलेंज करती हैं।

टैग टीम डिवीजन

36031-1511861512-800

शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल को द उसोस के खिलाफ मैच मिलने वाल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 4 बार के टैग टीम चैंपियन द न्यू डे रंग में भंग का काम कर सकती है। देखना होगा कि किस तरह का उलटफेर इस बार देखने को मिलता है।

ओवंस ने मांगी माफी

ba219-1511861601-800

पिछले हफ्ते फैंस को देखने को मिला था कि मेन इवेंट के बाद केविन ओवंस ने जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायान से माफी मांगी थी। जिसके बाद ब्रायन ने ओवंस का मैच रैंडी ऑर्टन के खिलाफ तय किया। अगर केविन ओवंस इस मैच में हार जाते है तो उनका करियर खतरे में पड़ा सकता है। ओवंस को कंपनी से निकाले पर चर्चा तेज हो रही है लेकिन अब आखिरी मौका उन्हें मिल गया है। अब सब कुछ ब्रायन के हाथ में है और हो सकता है कि जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ही कमिश्नर शेन मैकमैहन के खिलाफ हो सकते हैं।

एक नया जैलेंजर

b264c-1511861696-800

सर्वाइवर सीरीज में बॉबी रुड टीम स्मैकडाउन का हिस्सा थे लेकिन जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। दूसरी ओर बैरन कॉर्बिन और सिनकार का भी फिउड यूएस चैंपियनशिप के लिए खत्म हो गया है। ऐसे में बॉबी रुड एक नए चैलेंजर के रुप में सामने आ सकते है लेकिन देखना होगा कि ये कितना ग्लोरियस होता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications