इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ का एक शानदार एपीसोड देखने को मिला, जिसका इमोशनल मेन इवेंट था शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच। रॉ का लगभग पूरा शो अच्छा था और उसमें हमें कई शानदार सेगमेंट्स भी देखने को मिले। स्मैकडाउन लाइव के ऊपर अब अच्छा करने का दबाव होगा और यह TLC पे-पर-व्यू से पहले आखिरी शो भी होगा। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में जेम्स एल्सवर्थ ने एजे स्टाइल्स को हराकर WWE का कांट्रैक्ट हासिल किया, इस हफ्ते उसका फॉलआउट देखने लायक होगा। इसके अलावा टैग टीम डिवीजन में भी बहुत कुछ होने वाला है। इस लिस्ट में हम उन्हीं बातों पर नज़र डालेंगे। आइए नज़र डालते है स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर। 1- वायट फैमिली का टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक कदम आगे बढ़ना पिछले हफ्ते अमेरिकन एल्फा ने लगभग सारी टैग टीम को हराकर टैग टीम टाइटल के लिए अपनी दावेदारी पेश की। हालांकि इस बात का ऐलान बाद में हुआ कि उन्हें टैग टीम गोल्ड के नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए एक और चुनौती का सामना करना होगा। सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ के खिलाफ मिली टीम स्मैकडाउन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का सामना कल अमेरिकन एल्फा से होगा और जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसे टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। ऑर्टन और वायट इस मैच के फेवरेट होंगे, लेकिन WWE अंतिम समय में सबको अपना फ़ैसला बदलकर चौंका सकती है और अमेरिकन एल्फा को उनका मौका मिल सकता है। 2- विमेन्स डिविजन का ऊपर आना इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की सबसे बड़ी चर्चा की बात शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच हुआ मेन इवेंट था। एक बार फिर रॉ में चैम्पियन के बदलने से थोड़ी आलोचना जरूर हुई, लेकिन इस मैच ने सबको काफी प्रभावित किया और रॉ की विमेन्स डिवीजन को टॉप पर ले गए। अब देखना होगा कि क्या स्मैकडाउन लाइव की विमेन्स डिवीजन उसकी बराबरी कर पाएगा। TLC में बैकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस का मैच बुक किया गया है, लेकिन उस मैच को बड़े बिल्ड अप की जरूरत है। उसी तरह निकी बैला की स्टोरीलाइन की वजह से फैंस उस तरफ खिचे चले आ रहे है और यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इसका फायदा उठाते हुए TLC में विमेन्स डिवीजन में एक मैच को जोड़ेगी। 3- TLC के लिए मैच बुक करना TLC के लिए अब तक कुछ शानदार मैच बुक कर दिए गए है। डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स TLC के मेन इवेंट में नज़र आएंगे, लेकिन अंडरकार्ड मैच ने फैंस की दिलचस्पी ज्यादा बढ़ाई है। द मिज और डॉल्फ जिगलर इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच में लड़ते नज़र आएंगे। दूसरी तरफ बैरन कोर्बिन एक बार फिर स्पॉटलाइट में नज़र आएंगे जब उनका सामना चेयर्स मैच में कलिस्टो के साथ होगा। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में इन दोनों मैचों को अच्छा बिल्ड अप मिलना चाहिए। WWE को मिज और जिगलर की फिउड़ का ध्यान रखना होगा, क्योंकि पहले भी यह दोनों कई बार आमने सामने आ चुके है। 4- क्या शेन मैकमैहन, एम्ब्रोज़ के खिलाफ एक्शन लेंगे? जेम्स एल्सवर्थ ने पिछले हफ्ते लैडर मैच में एजे स्टाइल्स को हराकर WWE कांट्रैक्ट को जीता। एल्सवर्थ को मैच जीतने में डीन एम्ब्रोज़ की भी मदद मिली और उस बात का ध्यान इस हफ्ते रखा जाना चाहिए कि उस रात पहले ही उन्हें बिल्डिंग के बाहर भेज दिया गया था।
इस हफ्ते शेन मैकमैहन, डीन एम्ब्रोज़ को सजा देते हुए दिख सकते है, उसी के साथ एम्ब्रोज़ एसायलम में जेम्स एल्सवर्थ जरूर नज़र आएंगे। WWE का कांट्रैक्ट जीतने के बाद एल्सवर्थ पहली बार किसी बड़े सेगमेंट में नजर आएंगे और इस सेगमेंट से काफी उम्मीदें भी है। सबसे पहले WWE एजे स्टाइल्स को एम्ब्रोज़ और एल्सवर्थ के ऊपर हावी होने का मौका दे सकती है। दूसरे एंगल में WWE एम्ब्रोज़ को एल्सवर्थ के खिलाफ हील बना सकती है। ऐसे एंगल को इंटरनेट से भी अच्छा रिस्पोंस मिलेगा और इससे एल्सवर्थ को नई स्टोरीलाइन भी मिलेगी। कुछ भी ही एम्ब्रोज़ असायलम से इस हफ्ते काफी उम्मीदें है। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता