जेम्स एल्सवर्थ ने पिछले हफ्ते लैडर मैच में एजे स्टाइल्स को हराकर WWE कांट्रैक्ट को जीता। एल्सवर्थ को मैच जीतने में डीन एम्ब्रोज़ की भी मदद मिली और उस बात का ध्यान इस हफ्ते रखा जाना चाहिए कि उस रात पहले ही उन्हें बिल्डिंग के बाहर भेज दिया गया था।
सर्वाइवर सीरीज में एम्ब्रोज़ के एक्शन के कारण शेन मैकमैहन ने पिछले हफ्ते उन्हें बिल्डिंग से बाहर भेज दिया गया था और अब एम्ब्रोज़ ने एक बार फिर नियम को तोड़ा। निश्चित ही इस बार उन्हें बडी सजा मिलनी चाहिए।
शेन मैकमैहन vs हील एम्ब्रोज़ एक ऐसा मैच जिसे कि WWE जरूर कराना चाहेगी और इसके साथ ही एम्ब्रोज़ और WWE चैंपियनशिप के लिए नए शुरुआत भी होगी।
Edited by Staff Editor