इस हफ्ते शेन मैकमैहन, डीन एम्ब्रोज़ को सजा देते हुए दिख सकते है, उसी के साथ एम्ब्रोज़ एसायलम में जेम्स एल्सवर्थ जरूर नज़र आएंगे। WWE का कांट्रैक्ट जीतने के बाद एल्सवर्थ पहली बार किसी बड़े सेगमेंट में नजर आएंगे और इस सेगमेंट से काफी उम्मीदें भी है। सबसे पहले WWE एजे स्टाइल्स को एम्ब्रोज़ और एल्सवर्थ के ऊपर हावी होने का मौका दे सकती है। दूसरे एंगल में WWE एम्ब्रोज़ को एल्सवर्थ के खिलाफ हील बना सकती है। ऐसे एंगल को इंटरनेट से भी अच्छा रिस्पोंस मिलेगा और इससे एल्सवर्थ को नई स्टोरीलाइन भी मिलेगी। कुछ भी ही एम्ब्रोज़ असायलम से इस हफ्ते काफी उम्मीदें है। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor