हैल इन ए सैल पीपीवी के सफल होने के बाद अब सबकी निगाहें इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर है, क्योंकि पीपीवी में ऐसे कई सवाल खड़े हुए हैं, जिनका जवाब कल जरूर मिल सकता है। डॉल्फ जिगलर, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना को हराने के बाद भी लगातार जिंदर महल से हारने के बाद अब शिंस्के नाकामुरा के लिए आगे क्या होने वाला है? इसके अलावा WWE चैंपियन जिंदर महल का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा? केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के मैच में हील टर्न करने के बाद सैमी जेन अपने एक्शन का क्या जवाब देते हैं, उसके ऊपर भी सबकी निगाहें होंगी, तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या देखने को मिलने वाला है:
# दुश्मन से एक बार फिर दोस्त
1 / 5
NEXT
Published 10 Oct 2017, 20:10 IST