न्यू डे और द उसोज एक ही रास्ते पर
हैल इन ए सैल में मैच के बाद न्यू डे और द उसोज ने आपस में एक दूसरे का सम्मान किया था। इसके बाद शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल ने मैच जीतकर द उसोज को चैलेंज किया। इस हफ्ते अब रूसेव और एडन इंग्लिश के साथ मिलकर चैड गेबल, बेंजामिन अब न्यू डे और उसोज का सामना करेंगे। क्या यहां पर उसोज और न्यू डे जीत हासिल करेंगे? या फिर कुछ और नया चैलेंज यहां दिख सकता हैं।
Edited by Staff Editor