शेन मैकमैहन का होगा सैमी जेन और केविन ओवंस के साथ आमना-सामना
सैमी जेन और केविन ओवंस की दोस्ती हैल इन ए सैल के बाद जारी हैं। रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा के खिलाफ पिछले हफ्ते उन्होंने जीत हासिल की थी। लेकिन शेन मैकमैहन कल वापस आएंगे और यहां पर इन्हें कई सवालों के जवाब देने होंगे। अब सैमी जेन और केविन ओवंस कमिश्नर का सामना कैसे करेंगे?
Edited by Staff Editor