स्मैकडाउन लाइव का पिछले हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार था, जिसके बाद फैंस के लिए इस हफ्ते आने वाले शो को देखने के लिए रुचि और भी बढ़ गई है। केविन ओवंस के ऊपर अटैक करने के बाद शेन मैकमैहन का क्या होगा और क्या उनकी गैरमौजूदगी में स्मैकडाउन केविन ओवंस शो ही बन जाएगा? ब्लू ब्रंड के जनलर मैनेजर डेनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते इस बात का एलान किया था कि इस हफ्ते के एपिसोड में विंस मैकमैहन नजर आएंगे और सब यह सोच रहे होंगे कि वो क्या बड़ा एलान कर सकते है। इसके अलावा WWE चैंपियन जिंदर महल को उनको अपना प्रतिद्वंदी मिल चुका है और वो भी शिंस्के नाकामुरा से हिसाब चुकता करना चाहेंगे, तो इसके अलावा शो में चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव प्रीव्यू:
#केविन ओवंस शो
1 / 5
NEXT