ब्लू ब्रांड में कुछ हफ्ते पहले केविन ओवंस ने विंस मैकमैहन पर अटैक कर सभी को चैंका दिया था। जबकि पिछले हफ्ते केविन ओवंस ने साफ कर दिया कि शेन मैकमैहन के कारण ये सब हुआ। दूसरी तरफ WWE चैंपियन जिंदर महल लगातार अपने विरोधी शिंस्के नाकामुरा का मजाक बना रहे है। हालांकि अभी तक नाकामुरा ने किसी भी बात का जवाब नहीं दिया है। अब, हैल इन ए सेल में कुछ हफ्तों का वक्त है उससे पहले यूएस टाइटल के लिए बिल्ड अप देखने को मिल रहे है। बैरन कॉर्बिन और टाय डिलिंजर दोनों इस पिक्चर में शामिल है। लेकिन एजे स्टाइल्स के खिलाफ इस बार क्या होगा इसकी तस्वीर साफ नहीं हुई है। नजर डालते है कि स्मैकडाउन में क्या क्या हो सकता है।
जिंदर महल को मिल सकता है जवाब
1 / 5
NEXT
Published 26 Sep 2017, 17:08 IST