इस हफ्ते स्मैकडाउन में बिग रेड मशीन केन की धमाकेदार वापसी हुई। केन की वापसी के बाद फैंस ने उन्हें शानदार रिएक्शन दिया। केन ने अपने पुराने साथी डेनियल ब्रायन को पुराने दुश्मन एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर से बचाया। केन आने के बाद टीम हैल नो फिर से बना गई जबकि स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने ब्लजिन ब्रदर्स और केन-ब्रायन का मैच एक्सट्रीम रूल्स में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए तय किया। केन की वापसी से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि स्मैकडाउन को फायदा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साल 2018 की अब तक की सबसे खराब व्यूअरशिप ब्लू ब्रांड को मिली है। Showbuzzdaily.com के मुताबिक इस हफ्ते स्मैकडाउन को 2.14 मिलियन व्यूअर्स मिले। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन को 2.32 मिलियन व्यूअर्स मिले थे जो काफी अच्छे थे। इस हफ्ते केबल नेटवर्क पर 18-49 डेमोग्राफिक्स में सबसे ज्यादा देखा गया। केन और डेनियल ब्रायन के अंत के सैगमेंट्स के कारण स्मैकडाउन को थोड़ा फायदा हुआ। मिज ने स्मैकडाउन लाइव की शुरूआत मिज टीवी के साथ की, जिसमें उन्होंने ब्लजिन ब्रदर्स और डेनियल ब्रायन के बीच की फिउड को बिल्ड किया। इसके बाद ल्यूक हार्पर और डेनियल ब्रायन के बीच मैच हुआ। इस मैच के बाद ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रायन के ऊपर हमला कर दिया था, लेकिन इसके बाद केन ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए ब्रायन को बचाया। अंत में स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने इस बात का एलान किया कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में केन और ब्रायन का सामना स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ होगा। वहीं इस हफ्ते नाकामुरा चोट के कारण रिंग में नहीं आए। नाकामुरा का मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी के खिलाफ होने वाला था लेकिन सैनटी के एरिक यंग मे उन्हें चैलेंज किया जबकि द उसोज के आने के बाद ये एक 6 मैन टैग मैच बन गया। हालांकि स्मैकडाउन के एपिसोड को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला लेकिन रेटिंग्स अच्छी नहीं मिली। देखना होगा कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड क्या करता है।