डेनियल ब्रायन की हार के बाद हुआ SmackDown को नुकसान

Ankit

बैकलैश पीपीवी के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड 8 मई 2018 को हुआ। इस एपिसोड में काफी अच्छे मैच देखने को मिले, MITB के लिए कुछ सुपरस्टार्स ने क्वालीफाइ किया। अब Showbuzzdaily.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मैकडाउन की रेटिंग्स को नुकसान हुआ है, इस बार 2.29 मिलियन व्यूअर्स आंके गए है। पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप गिरकर 2.44 मिलियन तक पहुंच गई थी, जिसके कारण स्मैकडाउन को केबल टीवी पर नंबर चार पर रहना पड़ा था। पिछले हफ्ते NBA प्लेऑफ को 4.95 मिलियन व्यूअर्स मिले, जबकि इस बार 4.08 मिलियन व्यूअर्स आंके गए है। वहीं इस हफ्ते स्मैकडाउन में जैफ हार्डी और मिज के बीच मुकाबला हुआ जिसको मिज ने जीता। शार्लेट ने पेटन रॉयस को क्वालीफाइंग मैच में हराया। जबकि मेन इवेंट में पूर्व मनी इन द बैंक विजेता डेनियल ब्रायन को रुसेव ने हराकर अपनी जगह MITB में पक्की की। इसके अलवा दो सिंगल्स मैच हुए। जेवियर वुड्स को सिजेरो ने हराया, इस मैच में सिजेरो के अपरकट ने वुड्स को चोटिल कर दिया। मैच के बात पता चला कि वुड्स के मुह पर चोट आई है। वहीं बैकी लिंच और मैंडी रोज का मैच हुआ , मैंडी रोज का ये पहला स्मैकडाउन में मैच था जिसको उन्होंने जीता साथ ही मैंडी ने नई थीम के साथ अपना डेब्यू ब्लू ब्रांड में किया। आपको बता दे कि स्मैकडाउन की रेटिंग्स बार बार ऊपर नीचे होती रहती है, पिछले हफ्ते भी स्मैकडाउन को काफी कम रेंटिंग्स मिली थी। जबकि साल 2017 से तुलना की जाए तो कंपनी को इस साल ज्यादा फायदा नहीं हुआ। उम्मीद थी कि ब्रायन और रुसेव के मेन इवेंट को ज्यादा फैंस देखेंगे लेकिन नतीजा कुछ खास नहीं रहा। डेमोग्राफिक रेंटिंग्स के अनुसार ब्रायन और रुसेव के मैच को 0.71 रेटिंग्स मिली है, जिसको 18 से 49 के उम्र के फैंस ने देखा है। खैर, अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक के लिए ब्लू ब्रांड अपना शो कैसे ठीक करता है।