रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन का ये एपिसोड काफी शानदार हुआ। शेन मैकमैहन ने नए जनलर मैनेजर का एलान किया जबकि मेन इवेंट मैच काफी दिलचस्प रहा। शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी फिर से देखने को मिली। बैकलैश के लिए बड़ा मैच एलान हुआ। इसके अलवा स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट को गंवाना पड़ा। इस दौरान NXT की सुपरस्टार्स ने कदम रखा। यूएस टाइटल के क्वालीफाइ मैच में रुसेव बनाम रैंडी बनाम रुड का मैच देखने को मिला। इस पूरे एपिसोड में फैंस को कुल पांच मैच देखने को मिले। नेओमी ने नटालिया को हराया जबकि द उसोज से न्यू डे पर जबरदस्त जीत दर्ज की। फैंस ने भी इस एपिसोड को पसंद किया। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और उनकी वीडियो देखें:
ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन के नए जनलर मैनेजर का एलान किया
1 / 6
NEXT
Published 11 Apr 2018, 09:05 IST