हैल इन ए सेल पीपीवी के बाद ये स्मैकडाउन का पहला एपिसोड था, हालांकि उम्मीद के मुताबिक इस शो में ज्यादा रोमांच देखने को नहीं मिला। केविन ओवंस की मदद करने वाले सुपरस्टार ने अपने हील टर्न का खुलासा किया जबकि मेन इवेंट में यूएस टाइटल के लिए बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स का मैच हुआ। वहीं शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन ने टीम बनाकर रुसवे और एडियन इंग्लिश के खिलाफ मुकाबला लड़ा। सैमी ने साफ शब्दों में कहा कि आखिर क्यों उन्होंने केविन ओवंस की मदद की, जबकि टैग टीम के लिए फेटल 4वे मैच फैंस को देखने को मिला विमेंस डिवीजन में कार्मेला और बैकी लिंच का मैच हुआ। दूसरी ओर अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ते हुए बॉबी रुड ने सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर को चेतावनी दी।
Ad
न्यू डे और द उसोज का सैगमेंट
Ad
फेटल 4 वे टैग टीम मैच
Ad
बैकी लिंच ने कार्मेला को हराया।
Ad
सैमी जेन ने केविन ओवंस की मदद करने पर खुलासा किया
Ad
नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन ने रुसेव-एडियन इंग्लिश को हराया।
Ad
बॉबी रुड ने डॉल्फ जिगलर को बुलाया
Ad
बैरन कॉर्बिन vs एजे स्टाइल्स
Edited by Staff Editor