WWE स्मैकडाउन का ये एपिसोड इंग्लैंड के लंदन O2 एरीना से हुआ। ये एक शानदार शो था। कई सारे मैच MITB के लिए देखने को मिले। वहीं मेन इवेंट को काफी पंसद किया क्योंकि शिंस्के नाकामुरा ने दिग्गज की नकल करके यादें ताजा की। सुपरस्टार डेनियल ब्रायन का सैगमेंट सबसे जबरदस्त रहा क्योंकि उन्होंने अपने इरादें तो साफ किए जबकि सात फुट के रैसलर को भी ढेर किया। इसके अलवा MITB के लिए जनलर मैनेजर पेज ने बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान किया जबकि MITB के लिए कुछ सुपरस्टार्स ने क्वालीफाई किया। वहीं अगले हफ्ते के लिए दो बड़े सैगमेंट का एलान भी हुआ। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और उनकी वीडियो देखें:
डेनियल ब्रायन ने अपने इंटरव्यू के बाद बिग कैस पर किया वार, दर्द से चिल्लाते रहे बिग कैसे
द न्यू डे और द बार का MITB के लिए क्वालीफाई मैच हुआ, इस मैच में जीतने वाली टीम में से सिर्फ एक सुपरस्टार को मौका मिलने वाला है। न्यू डे में से किसको MITB में जगह मिलेगी ये तय नहीं हुआ है।
एंड्राडे अल्मास ने स्मैकडाउन में डेब्यू किया उसके बाद जैक कॉन्स्टेन्टिनो मैच लड़ा
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला का 'मेलासेलिब्रेशन' हुआ लेकिन जनरन मैनेजर पेज MITB के लिए मैच एलान कर दिया।
बैकी लिंच Vs मैंडी रोज Vs सोन्या डेविल का MITB के लिए क्वालीफाई मैच हुआ, जिसको बैकी लिंच ने जीत लिया।
मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का मैच हुआ। इस मैच का विजेता MITB के लिए चैंपियनशिप मैच के लिए शर्त तय करेगा। नाकामुरा ने जीत दर्ज की है लेकिन अभी शर्त का एलान करना बाकी है।
Edited by Staff Editor