WWE स्मैकडाउन का ये एपिसोड इंग्लैंड के लंदन O2 एरीना से हुआ। ये एक शानदार शो था। कई सारे मैच MITB के लिए देखने को मिले। वहीं मेन इवेंट को काफी पंसद किया क्योंकि शिंस्के नाकामुरा ने दिग्गज की नकल करके यादें ताजा की। सुपरस्टार डेनियल ब्रायन का सैगमेंट सबसे जबरदस्त रहा क्योंकि उन्होंने अपने इरादें तो साफ किए जबकि सात फुट के रैसलर को भी ढेर किया। इसके अलवा MITB के लिए जनलर मैनेजर पेज ने बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान किया जबकि MITB के लिए कुछ सुपरस्टार्स ने क्वालीफाई किया। वहीं अगले हफ्ते के लिए दो बड़े सैगमेंट का एलान भी हुआ। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और उनकी वीडियो देखें: डेनियल ब्रायन ने अपने इंटरव्यू के बाद बिग कैस पर किया वार, दर्द से चिल्लाते रहे बिग कैसे