आज हुआ स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड पिछले हफ्ते की तुलना में काफी अच्छा था। शो की सबसे खास बात थी भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल द्वारा रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन बीस्ट ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज में मैच की चुनौती देना। इसके अलावा एजे स्टाइल्स का जिंदर महल को चैलेंज करना और उसके बाद उनके ऊपर अटैक करना। इसके अलावा डॉल्फ जिगलर और बॉबी रूड के बीच हैल इन ए सैल पीपीवी का रीमैच देखने का मिला, जिसमें जिगलर ने उसी तरह जीत हासिल की, जैसे कि रूड ने पीपीवी में हासिल की थी। यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन को सिनकारा के हाथों काउंटआउट के जरिए करारी हार मिली। शो के मेन इवेंट में सैमी जेन और केविन ओवंस की जोड़ी नें रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की ड्रीम टीम को हराया। आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन लाइव की वीडियो हाइलाइट्स पर :
केविन ओवंस और सैमी जेन द्वारा डेनियल ब्रायन की बेइज्जती करना
1 / 6
NEXT
Published 18 Oct 2017, 10:04 IST