WWE बैकलैश पीपीवी से पहले स्मैकडाउन ने अपना आखिरी शो किया। इस एपिसोड में कुल तीन मैच देखने को मिले लेकिन सुपरस्टार्स के प्रोमो ने फैंस का दिल जीता। जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन का मैच बैकलैश में होने वाला है लेकिन उससे पहले उन्होंने स्मैकडाउन में टीम बनाकर मैच लड़ा। इसके अलावा एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच जुबानी जंग देखने को मिली , जिसका फायदा शिंस्के नाकामुरा ने उठाया। शेमस ने स्मैकडाउन में रहते हुए अपना पहला मैच जेवियर वुड्स के खिलाफ लड़ा। जबकि मेन इवेंट के विमेंस डिवीजन मैच को काफी पंसद किया गया। मेन इवेंट में 6 विमेंस मैच हुआ जिसका अंत जबरदस्त हुआ। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और उनकी वीडियो देखें:
द मिज टीवी पर आए यूएस चैंपियन जैफ हार्डी
रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी ने टीम बनाकर शेल्टन बेंजामिन और द मिज के खिलाफ मुकाबला लड़ा
बिग कैस ने बैकलैश में होने वाले डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच से पहले उन्हें चेतावनी दी
एजे स्टाइल्स पर एक बार फिर से शिंस्के नाकामुरा ने अटैक किया। इस दौरान एजे सटाइल्स अपना प्रोमो कर रहे थे, हालांकि समोआ जो ने भी दखल दिया था।
ड्राफ्ट के बाद शेमस ने अपना स्मैकडाउन में पहला मैच लड़ा, वुड्स ने इस मैच को जीता।
इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में शार्लेट, असुका और बेकी लिंच की टीम ने कार्मेला और द आइकोनिक्स का सामना किया। मैच काफी शानदार रहा जबकि इसके इंत को ज्यादा पसंद किया गया।
Edited by Staff Editor