स्मैकडाउन का आज का एपिसोड काफी शानदार रहा। खासतौर पर रॉयल रंबल के बिल्डअप को लेकर ये शो काफी शानदार रहा। सभी सुपरस्टार्स ने यहां पर अपना दम दिखाया। खासतौर पर आज के एपिसोड में शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन का रोल काफी अच्छा रहा। स्मैकडाउन शो की शुरूआत केविन ओवंस और सैमी जेन ने की। यहां पर मेन इवेंट मैच का एलान हुआ। एजे स्टाइल्स को वन ऑन वन लगातार केविन और सैमी से फाइट करनी थी। विमेंस डिवीजन में भी काफी अच्छी फाइट देखने को मिली। रॉयल रंबल से पहले सभी ने एक दूसरे पर अपना गुस्सा निकाला। उधर रैंडी ऑर्टन ने आकर नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन को शानदार आरकेओ दिया। मेन इवेंट मैच में पहले एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हराया और बाद में सैमी जेन ने एजे स्टाइल्स को हरा दिया। अब इनके बीच रॉयल रंबल में wwe चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।