स्मैकडाउन का एपिसोड अच्छा रहा। शुरुआत इस शो की मिज ने की लेकिन क्राउड द्वारा बू का सामना करना पड़ा। द मिज ने ब्रायन को बुलाया था लेकिन वो नहीं आए। जबकि चोट से वापसी कर रहे बिग कैस ने अपना बेहतरीन प्रोमो द मिज के सामने दिया। असुका और बेकी लिंच का सामना द आइकोनिक्स के खिलाफ हुआ लेकिन मैच का अंत जबरदस्त हुआ। बैकलैश को लेकर विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। इस दौरान कार्मेला ने अपने सफर के बारे में बताया तो शार्लेट ने भी अटैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेन इवेंट में 6 मैन टैग मैच देखने को मिला। जिसमें द क्लब यानी एजे स्टाइल्स,ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन का सामना रुसेव, एडन इंग्लिश और शिंस्के नाकामुर के खिलाफ हुआ। मैच के बाद द क्लब की दोस्ती देखने को मिली। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और उनकी वीडियो देखें: द मिज टीवी पर बिग कैस ने किया प्रोमो