WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 जनवरी 2018

इस हफ्ते का स्मैकडाउन का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। ओपनिंग सैगमेंट से लेकर मेन इवेंट तक फैंस को कई एंटरटेनिंग सैगमेंट देखने को मिले। डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते के लिए सैमी जेन औऱ केविन ओवंस के बीच मैच का एलान कर सबको हैरान किया, तो रूबी रायट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन ने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर जबरदस्त तरीके से हमला किया। हालांकि फैंस को मजा तब भी आया, जब कार्मेला ने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर अपना ब्रीफकेस कैशइन करने की कोशिश की। हालांकि अंत में उन्होंने रेफरी को ही धक्का दे दिया और उसके बाद उन्हें खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा। कार्मेला के लिए एक अच्छी खबर यह थी कि उनका ब्रीफकेस उन्हीं के पास है। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने केविन ओवंस और सैमी जेन को हराया। इस मैच में सैमी जेन बीच में ही केविन को छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद ओवंस को अकेले ही इस मैच में लड़ना पड़ा।

WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें:

#एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने केविन ओवंस और सैमी जेन को हराया।

youtube-cover


#बैरन कॉर्बिन ने टाय डिलिंजर को हराया।

youtube-cover


# रूसेव फैटल 4वे मैच में जिंदर महल, कोफी किंग्सटन और जैक रायडर को हराक यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने।

youtube-cover

# चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन ने ब्रीजांगो को हराया।

youtube-cover


# ब्लजिन ब्रदर्स ने लोकल रैसलर्स को हराया।

youtube-cover

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications