इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का शानदार एपिसोड देखने को मिला। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने पूर्व यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन को मेन इवेंट में हराकर फास्टलेन पीपीवी के लिए अपने इरादे साफ कर दिए। इसके अलावा रैसलमेनिया से पहले होने वाले आखिरी पीपीवी में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द उसोज को न्यू डे चैलेंज करेंगे। इसके अलावा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर को रूबी रायट चैलेंज करेंगी। यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी रूड को 13 बार चैंपियन रह चुके रैंडी ऑर्टन चैलेंज करेंगे। फैंस के लिए स्मैकडाउन के इस एपिसोड में देखने लायक काफी कुछ था और एक्शऩ पैक इस शो में मनोरंजन की कोई कमी नहीं थी। पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने एक मजाकिया प्रोमो करते हुए बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन के बीच दरार डालने की कोशिश की। उन्होंने बॉबी रूड की स्मैकडाउन के टॉप 10 रैसलरों की लिस्ट दिखाते हुए कहा कि रूड ने रैंडी ऑर्टन जैसे लैजेंड को इस लिस्ट में जगह नहीं दी है। जिंदर का कहना था कि ऐसा लगता है कि रूड खुद को नया लैजेंड किलर समझने लग गए हैं। रिंग में तीनों सुपरस्टार्स मौजूद थे। तभी रैंडी और बॉबी रूड ने क्लोथलाइन देकर जिंदर महल को रिंग के बाहर कर दिया।