इस हफ्ते का स्मैकडाउन का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। ओपनिंग सैगमेंट से लेकर मेन इवेंट तक फैंस को कई एंटरटेनिंग सैगमेंट देखने को मिले। डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते के लिए सैमी जेन औऱ केविन ओवंस के बीच मैच का एलान कर सबको हैरान किया, तो रूबी रायट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन ने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर जबरदस्त तरीके से हमला किया। हालांकि फैंस को मजा तब भी आया, जब कार्मेला ने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर अपना ब्रीफकेस कैशइन करने की कोशिश की। हालांकि अंत में उन्होंने रेफरी को ही धक्का दे दिया और उसके बाद उन्हें खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा। कार्मेला के लिए एक अच्छी खबर यह थी कि उनका ब्रीफकेस उन्हीं के पास है।
इसके अलावा शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने केविन ओवंस और सैमी जेन को हराया। इस मैच में सैमी जेन बीच में ही केविन को छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद ओवंस को अकेले ही इस मैच में लड़ना पड़ा।
यूट्यूब पर स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी के चैनल को सब्सक्राइब करें और नई वीडियोज़ की तुरंत नोटिफिकिशन पाने के लिए बैल आइकन को दबाएं
Edited by Staff Editor