TLC से पहले आखिरी स्मैकडाउन लाइव एपिसोड कोलंबिया के कोलोनियल लाइफ एरिना में हुआ। फैंस को काफी समय पर डीन एम्ब्रोज़ अपना टॉक शो एम्ब्रोज़ असाइलम होस्ट करते हुए नज़र आए, जहां एजे स्टाइल्स ने जेम्स एल्सवर्थ को बुरी तरह से धोया। हालात ये हो गए थे कि जेम्स एल्सवर्थ को एंबुलेंस के जरिए चैक अप के लिए ले जाया गया। डीन एम्ब्रोज़ ने स्मैकडाउन लाइव के आखिर में एजे स्टाइल्स से बदला लिया। स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट ने अमेरिकन एल्फा का सामना किया। इस मैच में जीतने वाली टीम टैग टीम चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बन जाती। स्मैकडाउन लाइव में हुए मैचों के रिजल्ट्स और वीडियो: # एलैक्सा ब्लिस और बैकी लिंच के बीच TLC मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के दौरान हाथापाई