समरस्लैम के बिल्ड अप के लिए आज हुए स्मैकडाउन लाइव का जबरदस्त शो देखने को मिला। जॉन सीना को आख़िरकार इस साल के समरस्लैम के लिए उनका प्रतिद्वंदी मिला और अब वो "biggest summer of festival" में वो इस साल के मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन से भिड़ेंगे। इसके अलावा आज का शो चैंपियन के लिए कुछ खास नहीं रहा और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी और भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल को आज बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ समय से स्मैकडाउन लाइव में फैशन पुलिस ने काफी प्रभावित किया है और आज उसकी एक और कड़ी आगे बढ़ी, आज हुए एपिसोड में फानडांगों ने नया खुलासा किया। अब इस कहानी को आगे देखने में काफी मजा आने वाला है। शेन मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस को इस बात का आश्वासन देने की कोशिश की, वो समरस्लैम में एक दम फेयर रहेंगे। हालांकि ओवंस और स्टाइल्स को कुछ और ही मंजूर था और उनके बीच हुए झड़प के बाद एजे स्टाइल्स ने गलती से कमिश्नर शेन मैकमैहन को ही मार दिया। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन न्यू डे ने आख़िरकार द उसोज से मिली हार का बदला लिया और उन्होंने उसोज के टाय डिलिंजर और सैमी जेन के खिलाफ हुए मैच के बाद उनके ऊपर चेयर से अटैक कर दिया था। इसके अलावा जेम्स एल्सवर्थ ने वापसी करते हुए कार्मेला को मैच जीतने में एक बार फिर मदद की। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों और सैग्मेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: