WWE स्मैकडाउन लाइव सैन डिएगो के वैली व्यू कैसिनो सैंटर में हुआ। ये WWE स्मैकडाउन लाइव बेहद खास था, क्योंकि नो मर्सी से पहले ये आखिरी स्मैकडाउन एपिसोड था। अगले हफ्ते नो मर्सी पीपीवी होगा, जोकि स्मैकडाउन का दूसरा पीपीवी होगा। जिसमें कई सारे टाइटल दाव पर होंगे। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच चूंहे-बिल्ली वाला लुका पिछी का खेल पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी जारी रहा। मिज टीवी में आज द मिज, मरीस और डॉल्फ जिगल नजर आए। जहां डॉल्फ जिगलर के WWE करियर को लेकर एक वीडियो पैकेज चला। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ ने मिज से करियर Vs टाइटल मैच की मांग की थी। अगले हफ्ते इन दोनों स्टार्स के बीच नो मर्सी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर एक नजर: # ब्रे वायट Vs केन स्मैकडाउन लाइव में द बिग रैड मशीन केन का सामना ब्रे वायट के साथ हुआ। मैच की शुरुआत में केन ब्रे वायट पर हावी नजर आए। केन ने ब्रे को चोक स्लैम देने की कोशिश की, लेकिन ब्रे वायट चोकस्लैम से बच गए। ब्रे सिस्टर एबीगेल की तैयारी कर रहे थे, तभी बड़ी स्क्रीन पर रैंडी ऑर्टन दिखे और प्रोमो करने लगे। केन ने मौका पाकर फिर से ब्रे को चौकस्लैम देने की कोशिश की, लेकिन ब्रे वायट रिंग छोड़कर चले गए। काउंट आउट के जरिए केन की जीत हुई। # एलैक्सा ब्लिस,कार्मैला Vs बैकी लिंच, निकी बैला एलैक्सा ब्लिस और निकी बैला के बीच मैच चल रहा था। इस दौरान कार्मैला कमेंट्री कर रही थी। निकी, ब्लिस को रिंग के बाहर लेकर गई और ब्लिस को पकड़कर कार्मैला में दे मारा। निकी उसके बाद एलैक्सा को रिंग में ले गई, तभी कार्मैला ने निकी पर अटैक कर दिया। बैकी लिंच का म्यूजिक बजा और वो निकी को बचाने आ गई। डैनियल ब्रायन ने उसके बाद इस मैच को टैग टीम मैच में बदल दिया। एलैक्सा ब्लिस ने टॉप रोप से बैकी को ट्विस्टिड ब्लिस देकर जीत हासिल की। # हाइप ब्रदर्स Vs वॉडविलंस हाइप ब्रदर्स के जैक रायडर और मोजो राउली का सामना टैग टीम मैच में वॉडविलंस के साथ हुआ। मैच में ज्यादातर समय हाइप ब्रोस का दबदबा देखने को मिला। वॉडविलंस ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जीत हाइप ब्रदर्स की हुई। # जेसन जॉर्डन Vs जे उसो अमेरिकन एल्फा के जेसन जॉर्डन और द उसोज़ के जे उसो रिंग में एक दूसरे के आमने सामने थे। जेसन जॉर्डन ने मैच शुरुआत होते ही जे को गिरा दिया। जे ने वापसी करते हुए जॉर्डन को टॉप रोप से नेकब्रेकर दिया। तभी जॉर्डन ने जे उसो को पिन करके मैच को जीत लिया। मैच के बाद जिमी और जे उसोज ने एमेरिकन एल्फा पर अटैक कर दिया। तभी रिंग में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपयिन स्लेटर और रायनो आ गए और द उसोज़ वहां से चलते बने। # जैक स्वैगर Vs बैरन कॉर्बिन द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन का सामना द रियल अमेरिकन जैक स्वैगर के साथ हुआ। मैच में बैरन कॉर्बिन का दबदबा रहा, लेकिन बाद में जैक स्वैगर ने मैच में वापसी की। इस मैच का अंत काफी विवादास्पद रहा। जैक स्वैगर ने बैरन को रिंग के बीच में एंकल होल्ड में जकड लिया। बैरन रोप पकड़ने के लिए जा रहे थे, तभी रैफरी ने रिंग बजवा दी। रैफरी को लगा कि बैरन ने टैप आउट कर दिया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। मैच के बाद बैरन काफी गुस्से में लग रहा था। Was that a tapout by @BaronCorbinWWE? Corbin says NO! Referee says YES!! @RealJackSwagger WINS his in-ring debut on #SDLive!! pic.twitter.com/e2P7epvKPg — WWE (@WWE) October 5, 2016 # एजे स्टाइल्स Vs जॉन सीना Vs डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स, जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के बीच कहासुनी हुई। इन तीनों स्टार्स का सामना अगले हफ्ते नो मर्सी में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा। रिंग में पहले एजे स्टाइल्स की एंट्री हुई, एजे प्रोमो कर रह थे। एजे ने कहा कि उन्होंने पहले समरस्लैम में जॉन सीना औऱ बैकलैश में डीन एम्ब्रोज को हराया था और अब वो नो मर्सी में दोनों को हराएंगे। एजे अपने प्रोमो करने में लगे हुए थे, तभी डीन एम्ब्रोज का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री हुई। उसके बाद एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज के बीच कहासुनी हुई। उसके बाद जॉन सीना का म्यूजिक बजा औऱ रिंग में जॉन सीना ने एंट्री की। जॉन सीना प्रोमो करने ही वाले थे कि एजे स्टाइल्स ने उन्हें कुछ नहीं बोलने दिया औऱ वो सीना की बेइज्जती करने लगे। एजे स्टाइल्स के चुप होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने सीना को भला बुरा कहा। दोनों की बातें सुनने के बाद सीना ने डीन पर अटैक कर दिया। सीना ने दोनों स्टार्स को चित्त कर बैल्ट पकडी और फैंस को दिखाने लगे। एजे स्टाइल्स ने उसके बाद सीना को फिनोमिनल फोरआर्म दिया औऱ वो बैल्ट लेकर जाने लगे। एजे स्टाइल्स रैम्प पर चल रहे थे, तभी पीछे से डीन ने आकर उन्हें डर्टी डीड्स दिया और इस तरह शो खत्म हुआ। AA to @TheDeanAmbrose by @JohnCena!! #SDLive #WWENoMercy pic.twitter.com/OEJvOEgbS5 — WWE (@WWE) October 5, 2016 #Phenomenal Forearm by @AJStylesOrg!!! #WWENoMercy #SDLive pic.twitter.com/CeuTF72zWy — WWE (@WWE) October 5, 2016 #DirtyDeeds by @TheDeanAmbrose on the ramp!!! #SDLive #WWENoMercy pic.twitter.com/uMQTmzyfK1 — WWE (@WWE) October 5, 2016