इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी से पहले आखिरी शो था। सभी मैचों को पहले तय कर दिया गया था जबकि दो मुकाबले पेज ने शो के दौरान बुक किए। शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी फिर से देखने को मिली जबकि जैफ और एजे स्टाइल्स की जोड़ी को पंसद किया गया। नाकामुरा और स्टाइल्स के मैच के दौरान रुसेव ने अटैक किया, तभी जैफ ने WWE चैंपियन को बचाया। इस मामले के बाद जनरल मैनेजर पेज ने एक टैग मैच बुक किया जिसमें जैफ-एजे की जोड़ी ने रुसेव-शिंस्के के खिलाफ मैच लड़ा। वहीं असुका और जेम्स एल्सवर्थ का लंबरजैक मैच हुआ। मेन इवेंट में 10 मैन टैग मैच हुआ जिसको काफी पंसद किया गया, हालांकि इस मुकाबले में केन को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं मिला लेकिन फिर भी इस मुकाबले के बाद असली रोमांच देखने को मिला। एपिसोड के खत्म होते होते भी केन-ब्रायन की जोड़ी ने फैंस को पुराना तोहफा दिया। चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन में हुए मैच और सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर-
मिज टीवी पर आए केन और डेनियल ब्रायन (टीम हैल नो)। इस सैगमेंट में केन और ब्रायन पर सैनिटी ने अटैक किया, वहीं ब्लजिन ब्रदर्स भी आए थे। जबकि द न्यू डे ने टीम हैल की मदद की।
शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का मैच हुआ। इस मैच में रुसेव ने दखल दिया तभी जैफ ने स्टाइल्स के लिए रिंग में कदम रखा। जिसके बाद इसको टैग मैच बनाया और रुसेव-नाकामुरा ने इसे जीत लिया।
असुका ने जेम्स एल्सवर्थ को लंबरजैक मैच में हराया। मैच के बाद कार्मेला और जेम्स ने असुका पर अटैक किया।
एंड्राडे अल्मास ने सिंगल्स मैच में सिनकारा को हराया।
पेज ने एलान किया कि एक्सट्रीम रूल्स में विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले कार्मेला बनाम असुका के मैच में जेम्स एल्सवर्थ शार्क केज में बंद होंगे।
मेन इवेंट में न्यू डे- टीम हैल नो Vs सैनिटी और ब्लजिन ब्रदर्स का 10 मैन टैग मैच देखने को मिला। इस मुकाबले को ब्रायन-केन और द न्यू डे ने जीता। मैच के बाद केन की आतिशबाजी देखने को मिली।