WWE स्मैकडाउन के इस एपिसोड को फैंस द्वारा काफी पंसद किया क्योंकि इसमें कई सारे मैच देखने को मिले। ओपनिंग सैगमेंट की शुरुआत हैल नो से हुई जबकि मेन इवेंट का अंत भी हैन नो ने किया। इसके अलावा द मिज ने यूएस चैंपियन जैफ हार्डी को खिताब के लिए चैलेंज किया। वहीं द न्यू डे ने एक अच्छा कॉमेडी सैगमेट दिया लेकिन उसको भंग सैनटी ने किया। एक्सट्रीम रूल्स से पहले रुसेव के साथ एडन इंग्लिश का मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुआ। हालांकि मुकाबले के बाद रुसेव ने स्टाइल्स पर अपने इरादें साफ कर दिए। बैकी लिंच और पेटन रॉयस का एक क्विक मैच देखने को मिला। जबकि असुका और एल्सवर्थ का इंटरजेंडर मैच हुआ। मेन इवेंट में टीम हैल नो (केन और ब्रायन ) का मैच उसोज के खिलाफ। इस मैच में शर्त रखी थी कि अगर द उसोज जीत जाते हैं तो उन्हें भी एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाएगा। अंत में ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ फैस ऑफ हुआ। चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन में हुए मैच और सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर-