इस हफ्ते मनी इन द बैंक के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड हुआ। ये एपिसोड काफी जबरदस्त हुआ क्योंकि इसमें कई नई स्टोरीलाइन के साथ साथ कुछ नए फिउड्स और नए सुपरस्टार्स ने एंट्री की। शिंस्के नाकामुरा को यूएस चैंपियन जैफ हार्डी ने धमकी दी जबकि सैनटी ने स्मैकडाउन में कदम रखते हुए उसोज पर अटैक किया। वहीं मेन इवेंट में एक्सट्रीम रूल्स को लेकर गौंटलेट नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ। इस मुकाबले में पांच सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। रुसेव, द मिज, बिग ई, समोआ जो और डेनियल ब्रायन ने हिस्सा लिया। मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन अंत काफी हैरान कर देने वाला था। चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सैगमेंट्स और रिजल्ट्स की हाइलाइट्स पर- कार्मेला ने अपनी जीत के बारे में बताया, जिसके बाद जेम्स एल्सवर्थ ने असुका के कपड़ों में एंट्री की और कार्लेमा को सबसे बेस्ट बताया। लेकिन बाद में असुका ने रिंग में दस्तक दी और जेम्स पर अटैक किया।