स्मैकडाउन के इस बार के एपिसोड को काफी पसंद किया। जनरल मैनेजर पेज मे कई बड़े मैचों का एलान किया जबकि दिग्गज केन की वापसी हुई। सबसे पहले मिज ने अपना शो करते हुए ब्लजिन ब्रदर्स को बुलाया और ब्रायन के खिलाफ दुश्मनी के लिए हाथ बढ़ाया। हालांकि उसी वक्त ब्रायन वहां पहुंचे और मेन इवेंट के लिए चैलेंज किया। नाकामुरा को चोट आई जिसके बाद जैफ हार्डी ने ओपन चैलेंज किया जिसके बाद सैनटी के एरिक यंग ने उन्हें चैलेंज किया लेकिन मैच के बीच मे द उसोज आ गए और सैनटी पर अटैक करने लगे। जिसके बाद सिंगल्स मैच को 6 मैन टैग टीम मैच कर दिया गया। बैकी लिंच और सोन्या डेविल का मैच हुआ। वहीं जेम्स एल्सवर्थ ने अपना सैगमेंट किया लेकिन पेज ने एक्सट्रीम रूल्स और अगले ब्लू ब्रांड के लिए मैच का एलान किया। मेन इवेंट में ब्रायन बनाम हार्पर का मैच हुआ लेकिन मैच डिसक्वालिफिकेशन से खत्म हुआ । इस मैच के बाद दिग्गज केन ने वापसी की। केन की वापसी को क्राउड द्वारा सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। केन ने ब्रायन को गले लगाया और साफ किया कि टीम हैल नो एक बार रिंग में वापसी कर चुकी हैं। चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन में हुए मैच और सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर-
रुसेव ने जेवियर वुड्स को हराया।
.