एलिमिनेशन चैंबर के बाद स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी अच्छा रहा क्योंकि इसमें चैंपियनशिप के लिए सिंगल नहीं बल्कि ट्रिपल थ्रैट मैच हुए। इस मैच में स्टाइल्स और सीना ने ब्रे वायट के सामने अफनी दावेदारी पेश की लेकिन चैंपियन ब्रे वायट ने एक बार फिर खिताब जीत लिया। वहीं रैंडी ऑर्टन भी इस मैच के बाद रिंग में आए लेकिन कुछ ऐसा बोल गए जिससे सुनकर सभी हैरान हो गए।
वहीं बैकी लिंच और मिकी जेम्स की दुश्मनी भई इस शो में देखी गई लेकिन एलिमिनेशन की हार बदला आखिरीकार मिकी जेम्स ने स्मैकडाउन में ले ही लिया। दूसरी तरह निकी और नटालिया का झगड़ा कम नहीं बल्कि बड़ता जा रहा है। इस बार भी बैकस्टेज दोनों की भिड़त देखने को मिली। कुल मिलाकर अपने पे-पर-व्यू के बाद स्मैकडाउन का ये एपिसोड बेहद रोमांचक रहा।
WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं-
#SDLive Women's division is on fire !
— The WrestleDude (@TheWrestleDude) February 15, 2017
( रैंडी ने रैसलमेनिया में लड़ने से मना कर दिया है तो अब कौन लड़ने वाला है। इसके कारण अगले हफ्ते बैटल रॉयल मैच का एलान हो गया है। )
Well because of Ortons refusal to main event #Wrestlemania we will have a #BattleRoyal next week on #SDLive for the #1Contender spot! — jacob pepper (@beatsbypeppa) February 15, 2017
( डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते बैटल रॉयल मैच का एलान किया)BREAKING: WWEDanielBryan announces a #1Contender#BattleRoyal NEXT WEEK on #SDLive to replace RandyOrton, who ref… https://t.co/SRlLF4MGxu
— #WWEFastlane #SDLive (@WWE1_Network) February 15, 2017
(ये क्या रैसलमेनिया के लिए कई बदलाव देखने को मिलेंगे लेकिन क्या होगा ये अभी तक नहीं पता। )
Or there has been a massive change of plans for the title match at Mania. Perhaps Styles/Wyatt? Or Cena/Wyatt again? #SDLive — RAF (@Notorious_RAF) February 15, 2017
( लगता है कि ल्यूक हार्पर बैटल रॉयल जीत जाएंगे और रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिलेगा।)My guess is that @LukeHarperWWE wins the #SDLive battle royal & we get a Wyatt Family triple threat match at #WrestleMania! #TalkingSmack
— Stephen Jensen (@FightTalk_) February 15, 2017
(मुझे ऑर्टन को देखकर कुछ समझ नहीं आया। )
I don't understand this Orton stuff. #WWE#TalkingSmack#SDLive — Markin' Out (@MarkinOut) February 15, 2017
( स्मैकडाउन लाइव का मेन इवेंट शानदार हुआ।)The #SDLive Main Event was a great match! Enjoyed it!
— Brad Wise (@BradWise09) February 15, 2017
( हमेशा की तरह एक और स्मैकडाउन का रोमांचक शो)
Another great show from Smackdown! #SDLive — Riley Real (@RileyReal) February 15, 2017
(कोई ना कोई जल्द ब्रे वायट को हरा देगा, जिसके बाद ऑर्टन उसे रैसलमेनिया में फेस करेंगे या फिर क्या पता ऑर्टन ही अपना मन बदल ले और ब्रे को चैलेंज कर दे। )Someone will beat Bray Wyatt soon, for Orton to face the champion at Wrestlemania, or will Orton change his mind and defeat Wyatt #SDLIVE
— troy (@gorilla1973) February 15, 2017