WWE स्मैकडाउन का 900वां एपिसोड मोहेगन सन एरिना में हुआ। WWE फैंस को एक बार फिर से डैडमैन अंडरटेकर देखने को मिले। 900वें एपिसोड को खास बनाने के लिए 11 बार के पूर्व WWE चैंपियन ऐज में शो में आए। स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत द मिज़ और डॉल्फ जिगलर के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के साथ हुई। द मिज़ ने अपनी पत्नी मरीस और स्पिरिट स्कवॉड की मदद से डॉल्फ जिगलर को हराकर चैंपियनशिप फिर से अपने नाम की। निकी बैला और कार्मैला के बीच मैच के दौरान रॉ की विमेंस टीम ने आकर निकी बैला पर अटैक कर दिया। निकी की मदद करने के लिए सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन विमेंस टीम आई और रॉ की विमेंस टीम की जमकर पिटाई की। स्मैकडाउन लाइव के 900 एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रिया:
Yea...we'll play along for now...#SDLive900 But after #SurvivorSeries TEAM USOS!!!
— The Usos (@WWEUsos) November 16, 2016
(सर्वाइवर सीरीज में हम टीम के साथ मिलकर काम करेंगे, लेकिन उसके बाद हम सिर्फ टीम उसोज़ होंगे)
First King Booker, then Edge, now Undertaker. Thank you #SDLive900 ?? — Cathy Kelley (@catherinekelley) November 16, 2016
(पहले किंग बुकर, फिर ऐज और अब अंडरटेकर, थैंक्यू स्मैकडाउन)
Forever, the RATED R SUPERSTAR! One of the best entrances ever!!#SDLive900 #CuttingEdge pic.twitter.com/I55nuVUDOp
— Ellis Mbeh ? (@EllisMbeh) November 16, 2016
(ऐज की एंट्रैंस सबसे अच्छी एंट्रैंस में से एक है)
Would have loved to steal the show with @HEELZiggler, but it'll be just as sweet taking the #ICTitle from @mikethemiz at #SurvivorSeries! — Sami Zayn (@iLikeSamiZayn) November 16, 2016
(डॉल्फ जिगलर से टाइटल जीतने में मजा आता, लेकिन अब द मिज़ से ही इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल छीनूंगा)
Aj Styles vs Edge - What a match that would have been#SDLive900
— IWNerd.com (@InnerN3rd) November 16, 2016
(एजे स्टाइल्स Vs ऐज का मैच कितना शानदार होता)
I need AJ Styles vs The Undertaker. Oh my god. That's your Royal Rumble match. Oh my god. #SDLive900 — Fray (@TheFrayMovement) November 16, 2016
(मुझे रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स Vs अंंडरटेकर का मैच देखना है)
It's sad knowing The Vaudevillains will never get the chance to shine on the main roster. ? #SDLive900
— Markell Bailey (@tenorbuds) November 16, 2016
(इस बात का दुख है कि वॉडविलंस को अच्छा चांस नहीं मिल रहा)
Another Belter of a match with Miz and Ziggler. Right move to get the belt back on Miz. Happy days! #SDLive900 — Kenny McIntosh (@KennyMc1985) November 16, 2016
(द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच एक और अच्छा मैच)
Oh, I'm sorry, was that your spotlight I just stole? #BowDown #SDLive900
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) November 16, 2016
(मुझे माफ करना क्या मैंने तुम्हारी स्पॉटलाइट चुरा ली ?
It was an honor and a privilege for me to share the same ring with #wwe legends @EdgeRatedR and #TheUndertaker on #SDLive900 #TeamBlue — James Ellsworth (@realellsworth) November 16, 2016
(अंडरटेकर और ऐज जैसे स्टार्स के साथ स्टेज साझा करना मेरे लिए गर्व की बात है)
So the Undertaker announced he is back...is that what was said? #SDLive900
— #DELETED JD (@JDfromNY206) November 16, 2016
(...तो क्या अंडरटेकर ने अपनी वापसी का एलान कर दिया है)
900 episodes of SmackDown and counting. It’s been a blast. #ThankYouWWEUniverse #SDLive900 pic.twitter.com/pKJmlvtSID — Vince McMahon (@VinceMcMahon) November 15, 2016
That #Undertaker gong got EVERYONE SHOOK!!!#SDLive900 pic.twitter.com/h0uFwPGVzm
— Ellis Mbeh ? (@EllisMbeh) November 16, 2016
#SDLive900 Was Really Awesome ????#WWE #SmackDown #SmackDownLive #SDLive — Tanay Mishra (@tanaymishra007) November 16, 2016