स्मैकडाउन लाइव हर हफ्ते रॉ को पछाड़ रहा है, फिर चाहे वो मेन इवेंट हो, मिड कार्ड हो और खासकर विमेन्स टैलंट हर चीज में स्मैकडाउन ही आगे है। अब तक रॉ ने सिर्फ एक ही बार स्मैकडाउन को पछाड़ा।
अगर आप इस सीरीज को लगातार फॉलो कर रहे हो, तो स्मैकडाउन इस समय 3-1 से आगे है। WWE रॉ को आगे आने के लिए बहुत कुछ करना होगा और यह काम इतना आसान भी नहीं होने वाला।
अफवाहों को अगर सच माने और पॉल हेमन क्रिएटिव टीम के साथ जुडते है, तो उनका काम रॉ की रेटिंग को सुधारना ही होगा।
क्लैश ऑफ चैम्पियान पे-पर-व्यू की वजह से इस हफ्ते रॉ थोड़ा आगे रहा। इस बार वो टीम घंटे के शो को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ कर रहे है।
क्या रॉ इस बार आगे निकाल पाएगी? क्या वो पूरे शो में हमारा ध्यान खीचने में कामयाब रहे? आइये नज़र डालते है इस हफ्ते के रॉ और स्मैकडाउन लाइव पर और देखते है स्पोर्ट्सकीड़ा में इस हफ्ते कौन आगे रहा।
# यूएस चैंपियनशिप
मैं रुसेव और रोमन रेंस की दुश्मनी का सबसे बड़ा फैन हूँ, मुझे पता है मेरी बात से बहुत से लोग सहमत नहीं होंगे, लेकिन इस बात में दम है।
यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप एक बार फिर अपनी अहमियत खो रही थी। रुसेव ने जब इसे जीता था, तो इसकी अहमियत बड़ी थी , जब हम रॉ के बड़े टाइटल के डैब्यू का इंतजार कर रहे थे, तब उन्होंने यह दिखाया कि वो ब्रैंड को आगे ले जा सकते है।
रोमन रेंस के पास पहले से ही मेन इवेंट का अनुभव है और इसलिए यह दुश्मनी और अच्छी नज़र आ रही है। WWE के साथ इस समय सबसे बड़ी प्रॉबलम यह है कि रेफरी आजकल ज्यादा ही सख्त हो गए है, खासकर जब बात डिसक्वलिफ़िकेशन और काउंट आउट की हो।
अगर WWE फैंस को रेंस के खिलाफ नहीं करते, तो इस कहानी में और मज़ा आता। WWE रॉ ने रुसेव और रेंस के साथ शानदार शुरुआत की और हैल इन ए सैल इनकी मैच की घोषणा भी हो गई है।
इस बीच लाना को भी नहीं भुलाया जा सकता।
# ब्रे वायट फ़ैक्टर
ब्रे वायट को रैंडी ऑर्टन के दखल देने की वजह से अपना मुक़ाबला हारना पड़ा। इसी के साथ रैंडी ने एक अलग ही दुनिया में कदम रख दिया, जिसकी देखरेख ब्रे वायट करते है। रैंडी को एक ऐसे शक्स से लड़ना होगा, जो खुद को भगवान मानता है।
हमें सिस्टर एब्रिगेल भी देखने को मिला। ब्रे ने इसका उपयोग काफी समय बाद किया, यह उनके लिए जरूरी भी था, क्योंकि अभी उनकी फैमिली उनसे दूर है, जोकि उनके साथ ज़्यादातर समय के लिए रही थी।
ब्रे वायट को नो मर्सी पे-पर-व्यू पर हर हाल में जीत चाहिए।
# जेरिको की लिस्ट
सोचिए अगर न्यू डे और दो सबसे अच्छे दोस्त क्रिस जेरिको और केविन ओवंस एक ही रिंग में हो तो? रॉ में पिछले काफी समय से ऐसा कॉमेडी सेगमेंट नहीं हुआ था, जैसा कि हमें इस हफ्ते देखने को मिला।
हफ्ते दर हफ्ते जेरिको लगातार सबको प्रभवित करते जा रहे है और अब इसमें कॉमेडी का डोज़ भी जुड़ गया है। उन्होंने न्यू डे के साथ शानदार कॉमेडी सेगमेंट किया।
मैं उम्मीद करता हूँ कि इस बार जेरिको लंबे समय के लिए यहाँ पर रहे और निश्चित ही यह उनका WWE में सबसे अच्छा समय है। जेरिको ने ना सिर्फ न्यू डे के साथ शानदार सेगमेंट किया, बल्कि क्राउड़ को भी काफी अच्छे से एंटरटेन किया।
इस समय जेरिको कुछ भी गलत नहीं कर सकते और यह रॉ की सबसे खास बात है। उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो ओवंस कि भी पीछे छोड़ रहे है, पता नहीं क्या पता वो नए चैम्पियन बन जाए।
# करियर बनाम चैंपियनशिप
निश्चित ही यह सेगमेंट थोड़ा और बेहतर हो सकता था, लेकिन फिर भी मैं इसे स्मैकडाउन लाइव का सबसे अच्छा पल कहूँगा।
डॉल्फ जिगलर के करियर पर नज़र डाली जाए, तो उनके टैलंट का सही से इस्तेमाल नहीं किया गया। मिज और जिगलर दोनों ही इस समय शानदार प्रोमोज दे रहे है और नो मर्सी में सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस मुक़ाबले में रहेगी।
निश्चित ही जिगलर ने अपना करियर दाव पर लगाया है, तो उनके जीतने के चांस ज्यादा है, फिर भी इस दुश्मनी को देखने में अलग ही मज़ा है।
मिज और जिगलर की वजह से स्मैकडाउन लाइव में सबसे जरूरी चीज इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप ही बन गई है, उन्हें बस इस चीज का ख्याल रखना होगा की इस मैच में एक खतरनाक शर्त भी लगी हुई है।
# मेन इवेंट चैम्पियन
पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब WWE विमेन्स चैंपियनशिप रॉ के मेन इवेंट में दाव पर लगी हो। यह एक चीज और दर्शाता है कि इन दोनों डीवाज ने कितनी मेहनत की, उन्हें यहाँ तक पहुँचने में।
इस मैच से कोई भी निराश नहीं हुआ होगा। यह निश्चित ही इस साल का बेस्ट मैच के लिए दावेदार भी बनता है। उन्होंने यह बात साबित किया की स्मैकडाउन लाइव हो या रॉ विमेन्स डिवीजन दोनों ही जगह काफी मजबूत है और वो मेन इवेंट को संभाल सकती है।
इन दोनों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया। इसका अंदाजा आप मिक फोली के फेसबुक पोस्ट से ही लगाया जा सकता है।
हमें हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर विमेन्स हमें किसी पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में नज़र आएँ। हालांकि इसकी शुरुआत किसी छोटे पीपीवी से होनी चाहिए। ऐसा हैल इन ए सेल में भी हो सकता है और क्या पता इतिहास बन जाए।
एक चीज और सामने आई की शार्लेट एक बार फिर रॉ में ही चैंपियनशिप हारी और उनका पीपीवी में जीतने का रिकॉर्ड कायम रहा। शार्लेट अब पीपीवी में 12-0 से अविजित है और देखना होगा की उनका यह रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा।
आखिरकार विमेन्स डिवीजन अपना दबदबा बना रही है।
# रॉ की वापसी
क्रूजवेट डिवीजन के दो मुक़ाबले और विमेन्स चैंपियनशिप की वजह से यह हफ्ता रॉ के नाम रहा। शुरुआत से लेकर अंत तक रॉ ने काफी प्रभावित किया।
स्मैकडाउन भी इतना बेकार नहीं था, लेकिन रॉ जैसे शो के बाद उसकी भरपाई करना मुश्किल था। नो मर्सी को देखते हुए कुछ और भी किया जा सकता था, लेकिन बिल्ड अप अच्छे से नहीं हुआ।
अब स्कोर 3-2 हो चुका है और रॉ अगले हफ्ते यह मामला टाई पर लाना चाहेगा। यह कहानी ऐसे ही चलती रहेगी।
लेखक- डेनियल मेसी, अनुवादक- मयंक मेहता