Ad
निश्चित ही यह सेगमेंट थोड़ा और बेहतर हो सकता था, लेकिन फिर भी मैं इसे स्मैकडाउन लाइव का सबसे अच्छा पल कहूँगा। डॉल्फ जिगलर के करियर पर नज़र डाली जाए, तो उनके टैलंट का सही से इस्तेमाल नहीं किया गया। मिज और जिगलर दोनों ही इस समय शानदार प्रोमोज दे रहे है और नो मर्सी में सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस मुक़ाबले में रहेगी। निश्चित ही जिगलर ने अपना करियर दाव पर लगाया है, तो उनके जीतने के चांस ज्यादा है, फिर भी इस दुश्मनी को देखने में अलग ही मज़ा है। मिज और जिगलर की वजह से स्मैकडाउन लाइव में सबसे जरूरी चीज इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप ही बन गई है, उन्हें बस इस चीज का ख्याल रखना होगा की इस मैच में एक खतरनाक शर्त भी लगी हुई है।
Edited by Staff Editor