पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब WWE विमेन्स चैंपियनशिप रॉ के मेन इवेंट में दाव पर लगी हो। यह एक चीज और दर्शाता है कि इन दोनों डीवाज ने कितनी मेहनत की, उन्हें यहाँ तक पहुँचने में। इस मैच से कोई भी निराश नहीं हुआ होगा। यह निश्चित ही इस साल का बेस्ट मैच के लिए दावेदार भी बनता है। उन्होंने यह बात साबित किया की स्मैकडाउन लाइव हो या रॉ विमेन्स डिवीजन दोनों ही जगह काफी मजबूत है और वो मेन इवेंट को संभाल सकती है। इन दोनों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया। इसका अंदाजा आप मिक फोली के फेसबुक पोस्ट से ही लगाया जा सकता है। हमें हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर विमेन्स हमें किसी पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में नज़र आएँ। हालांकि इसकी शुरुआत किसी छोटे पीपीवी से होनी चाहिए। ऐसा हैल इन ए सेल में भी हो सकता है और क्या पता इतिहास बन जाए। एक चीज और सामने आई की शार्लेट एक बार फिर रॉ में ही चैंपियनशिप हारी और उनका पीपीवी में जीतने का रिकॉर्ड कायम रहा। शार्लेट अब पीपीवी में 12-0 से अविजित है और देखना होगा की उनका यह रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा। आखिरकार विमेन्स डिवीजन अपना दबदबा बना रही है।