Ad
क्रूजवेट डिवीजन के दो मुक़ाबले और विमेन्स चैंपियनशिप की वजह से यह हफ्ता रॉ के नाम रहा। शुरुआत से लेकर अंत तक रॉ ने काफी प्रभावित किया। स्मैकडाउन भी इतना बेकार नहीं था, लेकिन रॉ जैसे शो के बाद उसकी भरपाई करना मुश्किल था। नो मर्सी को देखते हुए कुछ और भी किया जा सकता था, लेकिन बिल्ड अप अच्छे से नहीं हुआ। अब स्कोर 3-2 हो चुका है और रॉ अगले हफ्ते यह मामला टाई पर लाना चाहेगा। यह कहानी ऐसे ही चलती रहेगी। लेखक- डेनियल मेसी, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor