दो ब्रैंड्स की भिड़ंत
मंडे नाईट पर स्मैकडाउन लाइव बनाम रॉ हुआ। ब्रैंड के विभाजन के बाद पहली बार सभी बड़े स्टार्स आमने-सामने आये और उनकी टकराव हुई। इससे रॉ मजेदार बन गया। पूरा शो कुछ खास नहीं था, लेकिन मेन इवेंट ने बाजी मार ली। इसने रविवार को होनेवाले सर्वाइवर सीरीज पर के एलिमिनेशन मैच का स्तर बढ़ा दिया है। रॉ का ये सेगेमेन्ट स्मैकडाउन लाइव के कारण बढ़िया हुआ, लेकिन जब दोनों ब्रैंड्स के रैसलर्स आमने-सामने थे तब हमारे रोंगटे खड़े हो गए थे। हम में PPV को लेकर उत्साह बाढ़ गया था। हमने रैंडी और ब्रौन स्ट्रोमन, एजे स्टाइल्स और क्रिस जेरिको की दुश्मनी वापस शुरू होते हुए देखी। वहीँ शील्ड के दो सदस्य रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स ने मिलकर वापस पावरबोम्ब का इस्तेमाल किया। इस सेगमेंट को और रोचक बनाने के लिए वे अंत में शील्ड हैण्डशेक करवा सकते थे। ये सेगेमेन्ट मजेदार था और इसने दर्शकों को जोड़े रखा। मैं जब WWE के इतिहास को देखता हूँ तो मेरे ख्याल से वे इस बार इसे बहुत अच्छे ढंग से कर रहे हैं। सभी योजनाएं सही ढंग से चल रही है और आनेवाले PPV पर दर्शकों का मनोरंजन होगा।