Cageside Seats कि रिपोर्ट के अनुसार पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ब्लू ब्रांड में आने वाले दो हफ़्तों में वापसी कर सकती हैं। स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को शिकागो से लाइव आएगी। बैकी लिंच WWE से मरीन 6 की शूटिंग के कारण दूर थीं। उस फिल्म में उनके साथ WWE सुपरस्टार द मिज और हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स भी एक्टिंग कर रहे हैं। बैकी लिंच आखिरी बार स्मैकडाउन लाइव में 21 नंवबर को हुए एपिसोड में नजर आई थी, जहां वो नेओमी को रूबी रायट, साराह लोगन और लिव मॉर्गन से बचाते हुए खुद चोटिल हो गई थीं। WWE ने उस एंगल को लिंच को टीवी से राइट ऑफ करने के लिए इस्तेमाल किया। बैकी लिंच ने हाल ही में ट्वीट कर पूरे स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीजन को धमकी दी, जिससे इस बात की उम्मीद की जा रही हैं कि वो जल्द ही स्मैकडाउन लाइव में वापसी करने वाली हैं। फैंस बैकी लिंच द्वारा किए ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:
हालांकि बैकी लिंच इस समय अपने होम टाउन आयरलैंड में हैं और वो वहां पर क्रिसमस को अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। इससे एक बात का तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैकी 26 दिसंबर को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में शिरकत नहीं करेंगी। इसका मतलब कि फैंस एक बार फिर पहली विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को 2 जनवरी को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड से देख पाएंगे बैकी लिंच स्मैकडाउन लाइव में वापसी करने के बाद रूबी रायट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन से अपने बदला लेना चाहेंगी।