WWE SmackDown के मेन इवेंट में Bloodline ने मचाई तबाही, खतरनाक स्टार ने Roman Reigns के मूव्स का इस्तेमाल करके दुश्मनों का किया बुरा हाल

क्या WWE SmackDown में खुद को रोमन रेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं सोलो सिकोआ?
क्या WWE SmackDown में खुद को रोमन रेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं सोलो सिकोआ?

WWE SmackDown Bloodline Main Event Match: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड का अंत सिक्स-मैन टैग टीम मैच के जरिए हुआ। मेन इवेंट में हुए इस मुकाबले में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और टांगा लोआ से सामना हुआ। इस मैच में ब्लडलाइन ने जमकर तबाही मचाई और खतरनाक स्टार ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के मूव्स का इस्तेमाल करके अपने दुश्मनों का बुरा हाल कर दिया।

Ad

इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत टामा टोंगा और एंजेलो डॉकिंस ने की। बेबीफेस टीम ने कुछ समय तक मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। जल्द ही, ब्लडलाइन ने मुकाबले में पूरी तरह कंट्रोल हासिल कर लिया और वो मोंटेज़ फोर्ड की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। आखिरकार केविन ओवेंस को टैग मिल गया और उन्होंने सोलो सिकोआ पर जबरदस्त हमला करके उनकी बुरी हालत कर दी।

यही नहीं, केविन ने सोलो को स्टनर दे दिया और वो मैच जीतने के करीब थे लेकिन ओवेंस द्वारा सिकोआ को पिन करने से पहले ही टामा टोंगा ने उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया। इसके बाद रिंगसाइड पर दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला और मोंटेज़ फोर्ड ने ब्रॉल रोकने के लिए उनपर छलांग लगा दी। जल्द ही, सोलो सिकोआ ने मोंटेज़ पर स्टील चेयर से अटैक करते हुए मुकाबले का DQ के जरिए अंत कर दिया।

सोलो यही नहीं रूके और उन्होंने रिंग में मोंटेज़ को स्पीयर देकर धराशाई कर दिया। इसके बाद नए हेड ऑफ द टेबल ने बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ मिलकर केविन ओवेंस को कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब देकर चारों खाने चित्त कर दिया। देखा जाए तो स्पीयर और ट्रिपल पावरबॉम्ब दोनों ही रोमन रेंस के मूव्स हैं।

Ad

WWE SmackDown में पॉल हेमन ने सोलो सिकोआ को लेकर किया बड़ा ऐलान

इस हफ्ते SmackDown में टांगा लोआ को आधिकारिक रूप से ब्लडलाइन का मेंबर बनाया गया। WWE हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने इस सैगमेंट के दौरान कहा कि रोमन रेंस की वापसी होने तक सोलो सिकोआ ब्लडलाइन के हेड ऑफ द टेबल होने वाले हैं। देखा जाए तो सोलो काफी समय से इस रोल में दिखाई दे रहे हैं और पॉल हेमन ने ब्लू ब्रांड में केवल औपचारिक तौर पर इस चीज़ का ऐलान किया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications