WWE WrestleMania XL से पहले SmackDown में Roman Reigns के भाइयों की हुई जमकर पिटाई, 3 Superstars ने मचाया जबरदस्त बवाल

WWE SmackDown में मचा जबरदस्त बवाल
WWE SmackDown में मचा जबरदस्त बवाल

SmackDown: WWE WrestleMania XL से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) का अंतिम एपिसोड शानदार रहा। मेन इवेंट में खूब बवाल देखने को मिला। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने आकर द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) को चेतावनी दी।

Ad
Ad

दरअसल मेन इवेंट में इस हफ्ते जे उसो और सोलो सिकोआ के बीच मुकाबला हुआ। दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में जे जीत हासिल करने वाले थे लेकिन उनके ऊपर जिमी उसो ने आकर हमला कर दिया। सिकोआ और जिमी ने मिलकर जे के ऊपर अटैक किया। जे को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स ने एंट्री की।

रोड्स ने सिकोआ पर कोडी कटर लगाया। उन्होंने फिर बेल्ट से जिमी और सोलो को पीटा। सिकोआ और जिमी रिंग से बाहर चले गए। हालांकि, जे ने फिर से जिमी को रिंग के अंदर डाल दिया। इसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर ने उनके ऊपर क्रॉस रोड्स लगाया और रॉलिंस ने बेल्ट से अटैक किया। जे उसो ने भी शानदार स्प्लैश जिमी के ऊपर लगाया।

कोडी ने इसके बाद शानदार प्रोमो भी दिया। उन्होंने कहा कि वो और रॉलिंस मिलकर WrestleMania 40 नाईट 1 में होने वाले टैग टीम मैच में द रॉक को थप्पड़ मारेंगे। कोडी ने ये भी कहा कि हम द ब्लडलाइन का अंत कर देंगे। उन्होंने रोमन रेंस को भी धमकी दी और कहा कि नाईट 2 में वो चैंपियन बनेंगे। अमेरिकन नाईटमेयर ने अपनी नई कहानी की शुरूआत करने का ऐलान किया। रोमन रेंस के भाइयों की हालत इस बार कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने खराब कर दी। जे उसो का साथ इन दोनों ने बखूबी निभाया।

Ad

WWE WrestleMania XL में होंगे ताबड़तोड़ मुकाबले

WWE WrestleMania XL नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के साथ होगा। वहीं नाईट 2 में रोमन अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। सैथ रॉलिंस भी नाईट 2 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। नाईट 1 में जे उसो और जिमी उसो के बीच भी सिंगल्स मुकाबला होगा। जे को सोलो सिकोआ से सतर्क रहना पड़ेगा। वो इस मैच में दखलअंदाजी कर जिमी की जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications