Create

WWE में मौजूदा चैंपियन की 63 दिनों बाद भी बादशाहत कायम, चैंपियनशिप मैच में दिग्गज को हराया 

Ujjaval
WWE SmackDown का मेन इवेंट जबरदस्त था
WWE SmackDown का मेन इवेंट जबरदस्त था

SmackDown: WWE SmackDown के एपिसोड का मेन इवेंट काफी जबरदस्त रहा। WWE ने शो के अंत में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच तय किया था। शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) और गुंथर (Gunther) ने मिलकर इस मैच को सही मायने में देखने लायक बनाया और फैंस ने भी इसकी खूब प्रशंसा की।

गुंथर की इस मैच में जीत हुई और 63 दिनों बाद भी उनकी WWE में बादशाहत कायम है। वो 10 जून को हुए SmackDown के एपिसोड में आईसी चैंपियन बने थे और अभी तक उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में गुंथर और शिंस्के नाकामुरा के बीच हुआ जबरदस्त चैंपियनशिप मुकाबला

पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा ने लुडविग काइजर को हराया था और इसी कारण उनका गुंथर के खिलाफ मैच तय हो गया था। शो के दौरान WWE ने बढ़िया तरह से मैच को हाइप किया। मैच की शुरुआत में गुंथर का पलड़ा भारी रहा लेकिन धीरे-धीरे नाकामुरा ने अपनी वापसी की। मैच में गुंथर और नाकामुरा दोनों के तगड़े मूव्स का प्रदर्शन किया।

Here comes @ShinsukeN with his unique offense 🔥#WWE #SmackDown https://t.co/zPWS2zWNIz

कई बार लगा कि नाकामुरा की जीत हो जाएगी। हालांकि, गुंथर जैसे ताकतवर सुपरस्टार को हराना आसान नहीं है। मैच के दौरान गुंथर ने अपने विरोधी पर जबरदस्त चोप्स लगाए। नाकामुरा को भी किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल कहा जाता है और उन्होंने भी अपने नाम को प्रूव किया। अंत में नाकामुरा अपना फिनिशर लगाने के लिए तैयार थे।

इसपर पूर्व NXT UK चैंपियन ने बढ़िया तरह से जवाब दिया। उन्होंने चैलेंजर के मूव को काउंटर किया और कुछ समय बाद उनपर हेडलॉक सबमिशन लगा दिया। नाकामुरा ने इसे बदल दिया और गुंथर को सबमिशन में फंसाया। मैच कुछ और समय तक आगे बढ़ा और अंत में आईसी चैंपियन ने नाकामुरा को धराशाई किया।

.@Gunther_AUT defeated @ShinsukeN to retain the #ICTitle in an epic main event.Full #SmackDown results 👉 ms.spr.ly/6016jTQFm https://t.co/nLOl48YdHO

उन्होंने इसके तुरंत बाद जापान के सुपरस्टार पर एक तगड़ा पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके मैच में जीत दर्ज की। WWE ने दोनों सुपरस्टार्स के इस मुकाबले को पर्याप्त समय दिया और यह अच्छी चीज़ रही। इस मैच में हार के बावजूद कोई फैन नाकामुरा की बुकिंग से निराश नहीं हुआ होगा। ट्रिपल एच के हाथ में कंट्रोल आते ही मैचों की क्वालिटी में बड़ा सुधार देखने को मिला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment