John Cena: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का मुकाबला केविन ओवेंस (Kevin Owens) और जॉन सीना (John Cena) के साथ हुआ। इस मैच का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये मैच बहुत ही शानदार रहा और अंत में केविन, सीना ने जबरदस्त जीत हासिल की।WWE@WWE.@FightOwensFight and @JohnCena pick up the win over @WWERomanReigns & @SamiZayn!#SmackDown2527602.@FightOwensFight and @JohnCena pick up the win over @WWERomanReigns & @SamiZayn!#SmackDown https://t.co/NRqnhiXCh3WWE रिंग में जॉन सीना और केविन ओवेंस का दिखा जलवामुकाबले में पहले सीना और ओवेंस ने एंट्री की। इसके बाद रेंस ने अपने फैक्शन के साथ एंट्री की। सैमी और केविन ने मैच की शुरूआत की। केविन ने सैमी को पहले ही धराशाई कर दिया। इसके बाद रेंस आए। उन्होंने ओवेंस को जमकर पीटा और अपना दम दिखाया।सीना रिंग के अंदर बहुत देर बाद आए क्योंकि रोमन ने उनके ऊपर पीछे से आकर अटैक कर दिया था। ज़ेन ने भी रिंगसाइड में सीना को हैलुवा किक लगा दी थी। हालांकि ओवेंस ने इसके बाद अकेले ही रोमन और सैमी को टक्कर दी।मैच में बहुत देर बाद सीना को टैग मिला। सीना ने अपने ही अंदाज में शोल्डर टैकल लगाकर सैमी को गिरा दिया। रोमन रेंस को भी सीना ने रिंग में पटक दिया। सीना ने ओवेंस को टैग दिया और वो रिंग के अंदर आ गए। इसके बाद दोनों ने मिलकर रोमन और सैमी को डबल 5 नकल शफल लगाया।अंत में सीना ने रोमन रेंस को AA लगाया और ओवेंस ने अपने बचपन के दोस्त ज़ेन पर स्टनर लगाते हुए मैच को शानदार अंदाज में जीत लिया। सीना और ओवेंस ने इसके बाद रिंग के अंदर जीत का जश्न मनाया। वहीं रोमन रेंस अपने फैक्शन के साथ रिंग के बाहर बहुत निराश नज़र आए।इस साल Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था। इस मैच में रोमन की DQ के जरिए हार हुई थी। इसके बाद अब 11 महीने बाद टैग टीम मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पिछले साल SummerSlam 2021 में सीना का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में जॉन की हार हुई थी। करीब 15 महीने बाद सीना को WWE रिंग में जीत मिली है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this match? #SmackDown #WWE427Thoughts on this match? #SmackDown #WWE https://t.co/Ju18MIufsaWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।