WWE SmackDown में Roman Reigns के भाइयों ने कराई उनकी 'बेइज्जती', मेन इवेंट में मचे बवाल के बाद फूटेगा ट्राइबल चीफ का गुस्सा?

Pankaj
WWE SmackDown के मेन इवेंट में आया मजा
WWE SmackDown के मेन इवेंट में आया मजा

The Usos: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट भी जबरदस्त रहा। द उसोज़ (The Usos) को इस बार निराशा हाथ लगी। केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को उसोज़ के खिलाफ डिफेंड किया। ये मुकाबला बहुत ही शानदार रहा था। हालांकि अंत में उसोज़ को हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच का ऐलान कंपनी ने पहले ही कर दिया था। शुरूआत में इस बार द उसोज़ का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को रेंस को समर्पित करेंगे। इसके बाद केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने एंट्री की। सैमी ने फिर से माइंडगेम खेला और कहा कि रेंस ने उन्हें अपने साथ ड्राफ्ट नहींं किया। दोनों टीम्स के बीच बहस देखने को मिली। मैच से पहले उसोज़ ने सोलो सिकोआ को अपने साथ आने के लिए कहा। हालांकि पॉल हेमन ने कहा कि रेंस ने सोलो को जाने के लिए मना किया है।

मेन इवेंट में टक्कर का मैच देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैच के दौरान बैकस्टेज पॉल हेमन ने रेंस को कॉल किया। इसके बाद उन्होंने सोलो को मैच में जाने के लिए कहा। सिकोआ स्टेज पर पहुंचे थी कि मैट रिडल ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। मैच का अंत भी शानदार रहा। केविन ओवेंस की हालत द उसोज़ ने खराब कर दी थी। हालांकि ओवेंस ने हार नहीं मानी। सैमी ने आकर फिर बवाल मचाया। केविन ने जिमी को शानदार स्टनर दिया और सैमी ने उन्हें हैलुवा किक लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल की।

WWE दिग्गज Roman Reigns का अगला कदम क्या होगा?

द उसोज़ की हार से रोमन रेंस भी निराश हुए होंगे। उसोज़ इस जीत को रेंस को डेडिकेट करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब उसोज़ को लेकर Raw में क्या फैसला लिया जाएगा ये देखने वाली बात होगी। उन्हें रोमन के साथ ड्राफ्ट किया जाएगा या नहीं देखने वाली बात होगी। रेंस भी अब बड़ा फैसला ले सकते हैं।

On #SmackDown, Sami Zayn & Kevin Owens defeated The Usos to retain the Undisputed #WWE Tag Team Titles! https://t.co/EACKMIyBXM

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment