WWE Royal Rumble से पहले पूर्व चैंपियन ने Roman Reigns के भाई को किया 'अधमरा', ट्राइबल चीफ की भी हुई भारी बेइज्जती

Pankaj
WWE SmackDown के मेन इवेंट में हुआ शानदार मैच
WWE SmackDown के मेन इवेंट में हुआ शानदार मैच

Kevin Owens: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ था। पिछले हफ्ते ही इस मैच का ऐलान कर दिया गया था। इस मैच में बहुत बवाल देखने को मिला। हालांकि ये मैच नो कांटेस्ट के जरिए खत्म हुआ।

इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छी रेसलिंग दिखाई। दोनों ने एक-दूसरे को कई बार पिन किया लेकिन हार नहीं मानी। मैच के एक मौके पर ओवेंस ने शानदार फ्रॉग स्प्लैश सोलो को लगाकर पिन किया। यहां सैमी ज़ेन ने आकर सोलो को रिंग से बाहर खींच दिया।

इसके बाद रिंगसाइड का नजारा कुछ और था। सिकोआ ने गलती से जबरदस्त किक सैमी ज़ेन को लगा दी। इस तरह से ये मैच नो कांटेस्ट के जरिए खत्म हो गया। सिकोआ ने इसके बाद केविन ओवेंस के ऊपर हमला किया। हालांकि ओवेंस ने भी सोलो को किक मारी।

Look out! 🫣@WWESoloSikoa just missed his Superkick on @FightOwensFight and connected with @SamiZayn! #SmackDown https://t.co/ZAQoy72pAd

ओवेंस पूरी तरह सिकोआ के ऊपर भारी पड़े। उन्होंने सोलो को टेबल पर पॉपअप पावरबॉम्ब दिया और फिर स्टील चेयर से हमला किया। यहां सैमी ज़ेन बच गए। ओवेंस ने उनके ऊपर हमला नहीं किया। आपको याद होगा इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस ने सैमी को SmackDown में नहीं आने के लिए कहा था। रेंस के फैसले के खिलाफ सैमी इस बार चले गए और उन्होंने ब्लू ब्रांड में एंट्री की।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच होगा महामुकाबला

Royal Rumble में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच सिंगल्स मैच होगा। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। रेंस ने कहा था कि सैमी का फाइनल टेस्ट Royal Rumble में होगा। अब देखना होगा कि इस शो में रेंस क्या फैसला लेंगे। हालांकि सैमी ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में आकर बहुत बड़ी गलती कर दी। रोमन को ये देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा होगा। Royal Rumble में कुछ ना कुछ बवाल जरूर होगा। सैमी ज़ेन की स्टोरीलाइन में जरूर इस बार फैंस को कुछ नया देखने को मिलेगा।

On #SmackDown, Kevin Owens vs Solo Sikoa ended in a No Contest after an interference from Sami Zayn.Post-match, KO took out Solo with a steel chair & had a staredown with Sami Zayn!#WWE #RoyalRumble https://t.co/z3etqReIXE

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment