WWE Draft 2023 में दिग्गजों का लगा जमावड़ा, जानिए किन महान रेसलर्स ने वापसी करते हुए क्या ऐलान किया?

legends return wwe draft 2023 smackdown
WWE Draft 2023 के लिए की कई दिग्गजों ने वापसी

WWE: WWE ने Draft 2023 को बहुत जबरदस्त तरीके से हाइप किया था और अब आखिरकार फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns), कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ऐज (Edge) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया है। वहीं ड्राफ्ट के पहले चरण में 4 राउंड्स हुए और इस बीच कई दिग्गजों का जमावड़ा लगा और इन महान रेसलर्स ने वापसी करते हुए शो को होस्ट किया।

Ad

शो की शुरुआत ट्रिपल एच ने की और उनके अलावा रॉब वैन डैम (RVD), माइकल हेज, टेडी लॉन्ग, JBL, शॉन माइकल्स और रोड डॉग भी सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान करते हुए नज़र आए। हर एक राउंड में SmackDown और Raw को 2-2 चयन करने के मौके दिए गए, जहां दोनों ब्रांड्स ने कई नामी सुपरस्टार्स को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई है।

WWE Draft में किन दिग्गजों ने वापसी करते हुए सुपरस्टार्स के ब्रांड का ऐलन किया?

-SmackDown की शुरुआत ट्रिपल एच ने की। जिन्होंने बताया कि SmackDown ने सबसे पहले रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन का चुनाव किया है। वहीं Raw की पहली पसंद कोडी रोड्स रहे। इस बीच ब्लू ब्रांड ने मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को पिक कर सबको चौंकाया, दूसरी ओर रेड ब्रांड ने बैकी लिंच को अपने साथ रखने का फैसला लिया।

Ad

-ड्राफ्ट के दूसरे राउंड को रॉब वैन डैम और माइकल हेज ने होस्ट किया, जिन्होंने बताया कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द इम्पीरियम अब क्रमशः SmackDown और Raw में परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे। वहीं उन्होंने ऐज को ब्लू ब्रांड और मैट रिडल को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट करने का ऐलान किया।

-तीसरे राउंड के पिक्स का ऐलान करने टेडी लॉन्ग और JBL बाहर आए। उन्होंने बताया कि SmackDown ने बॉबी लैश्ले और द ओसी का चुनाव किया है, वहीं Raw ने ड्रू मैकइंटायर और द मिज़ के साथ जाने का निर्णय लिया है।

Ad

-चौथे और अंतिम राउंड का ऐलान करने WWE हॉल ऑफ फेमर्स शॉन माइकल्स और रोड डॉग बाहर आए। उन्होंने बताया कि SmackDown ने डैमेज कंट्रोल और मौजूदा NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस, एल्बा फायर और आईला डौन को चुना है। वहीं Raw ने शिंस्के नाकामुरा और मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन इंडी हार्टवेल के साथ जाने का फैसला लिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications